नायब सरकार में सिर्फ काबिलियत पर मिल रही सरकारी नौकरी : राजेश जून
विधायक राजेश जून ने रविवार को गांव आसौदा स्थित दादा बूढ़ा मंदिर परिसर में ग्रामवासियों द्वारा निजी खर्च पर बनाई लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। उन्होंने लाइब्रेरी के विस्तार के लिए 21 हजार रुपए की धनराशि भेंट की। लाइब्रेरी दादा बूढ़ा शिक्षा समिति के तत्वावधान में बनाई गई है। समिति से जुड़े मास्टर सुधीर ने बताया कि गांव की बेटियां व महिलाएं अब लाइब्रेरी से शहर जाए बिना ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगी। यह प्रयास गांव में शिक्षा को बढ़ावा देने और बेटियों-महिलाओं को सरकारी नौकरी के लिए प्रेरित करने का कार्य करेगा। विधायक राजेश जून ने ग्रामवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है।
विधायक राजेश जून ने कहा कि भाजपा की नायब सरकार में बिना पर्ची-खर्ची के सिर्फ काबिलियत पर सरकारी नौकरी मिल रही है। विधायक ने उम्मीद जताई कि इस लाइब्रेरी से पढ़कर गांव की बेटियां व महिलाएं विभिन्न सरकारी सेवाओं में चयनित होकर अपने गांव और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी। इससे पहले विधायक राजेश जून ने रविवार को शहर के झज्जर रोड पर फाउंडेशन स्कूल के पास स्थित एचआर 13 जिम का रिबन काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन अवसर पर मंदिर कमेटी के सदस्य, गांव के गणमान्य नागरिक व दादा बूढ़ा शिक्षा समिति के सदस्य मौजूद रहे।