सोनीपत में दर्जनभर कॉलोनियों में रातभर बत्ती रही गुल, लोग हुए परेशान
शहर की राजीव कॉलोनी में तेज बारिश के दौरान 11 हजार वोल्ट का तार टूट गया जिससे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची बिजली निगम की टीम ने तार जोड़ने का कार्य शुरू किया। कई घंटों की मशक्कत के बाद तार को जोड़ा गया और क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बहाल की गई। इस दौरान लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा और वे बार-बार बिजली निगम के शिकायत केंद्र पर काल करते रहे।
बुधवार शाम को तेज बारिश के कारण कई स्थानों पर बिजली लाइनों के जंपर टूट गए और कहीं स्पार्किंग की वजह से आपूर्ति बाधित हो गई। कई क्षेत्रों में लो-हाई वोल्टेज की समस्या से भी लोग परेशान रहे। बिजली निगम को लगातार शिकायतें मिलती रहीं। निगम के कर्मचारियों ने रातभर काम करके अधिकांश शिकायतों का निपटान कर दिया और सुबह तक बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी गई।
रात के समय माडल टाउन, विकास नगर, देवडू रोड, राजीव कॉलोनी, सब्जी मंडी क्षेत्र, मुरथल रोड समेत एक दर्जन से अधिक कॉलोनियों में अघोषित बिजली कट लगते रहे। सुबह बिजली आपूर्ति सामान्य होते ही लोगों ने राहत की सांस ली।
1200 से ज्यादा शिकायतें दर्ज
बिजली निगम ने शिकायत दर्ज कराने के लिए तीन नंबर जारी किए हैं, लेकिन बारिश के कारण बढ़ती फाल्ट की संख्या से शिकायत दर्ज कराना भी चुनौती बन गया है। उपभोक्ताओं का कहना है कि बार-बार काल करने पर नंबर व्यस्त मिलता है और शिकायत दर्ज नहीं हो पाती। इसी कड़ी में बृहस्पतिवार तक निगम के केंद्र पर 1200 से अधिक शिकायतें दर्ज की जा चुकी थीं।
कोट...
बारिश के दिनों में कई बार फाल्ट बढ़ जाते हैं। बिजली निगम की टीम लगातार शिकायतों का निपटान कर रही है। रात को कर्मचारियों ने बिजली आपूर्ति बहाल कर दी थी। अब बिजली आपूर्ति सामान्य रूप से दी जा रही है।
-जीआर तंवर, एसई, बिजली निगम सोनीपत