कलानौर में तालाब लबालब घरों, कॉलोनियों में घुसा पानी
लगातार बारिश से कलानौर नगर पालिका क्षेत्र तालाबों के लबालब होने से जलभराव की चपेट में है। गलियों और घरों तक पानी घुस चुका है, वार्ड-16 में हालात सबसे गंभीर हैं। कई परिवार घर खाली करने की तैयारी कर रहे हैं। व्यापारियों का कारोबार ठप हो गया है, वहीं श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुँचने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है।
भारी बारिश से कलानौर में झांझर वाला तालाब समेत शहर के सभी तालाब लबालब हैं और उनका पानी गलियों व घरों में घुस गया है। सीवर लाइनें जाम होने से जलनिकासी पूरी तरह ठप हो गई है। वार्ड-16 में कई मकानों की दीवारों में दरारें आ चुकी हैं और लोग मजबूरन घर खाली करने की तैयारी कर रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि जलभराव से उनका कामकाज पूरी तरह ठप हो गया है।डीसी जलभराव का जायजा ले चुके हैं, लेकिन किए गए इंतजाम नाकाफी हैं। रेलवे रोड पर स्थित खाटू श्याम मंदिर जाने वाले श्रद्धालु भी परेशानी झेल रहे हैं। श्रद्धालु भवानी ने बताया कि मंदिर तक पहुंचने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है।
उधर, ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह मातनहेल ने कहा कि कहा कि सरकार के राहत एवं बचाव के प्रबंध अपर्याप्त हैं और बचाव व राहत कार्यों में तेजी लाने की जरूरत है। उन्होंने मांग की कि घरों व खेतों से पानी निकाला जाए, प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाकर भोजन व स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जाए। फसल खराबे का तुरंत मुआवजा दिया जाए।