मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बिल्डर्स की मनमानियां रोकने को कड़े कानून लाने के पक्ष में : दुष्यंत

गुरुग्राम, 22 मई (हप्र) गुड़गांव लोकसभा सीट से जजपा उम्मीदवार राहुल यादव के पक्ष में प्रचार के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस शासन में प्राइवेट बिल्डर्स ने उपभोक्ताओं के लिए कई समस्याएं पैदा कर रखी है।...
पलवल में बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला। साथ हैं जजपा प्रत्याशी नलिन हुड्डा, जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सौरोत व प्रवीण डूडी। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 22 मई (हप्र)

गुड़गांव लोकसभा सीट से जजपा उम्मीदवार राहुल यादव के पक्ष में प्रचार के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस शासन में प्राइवेट बिल्डर्स ने उपभोक्ताओं के लिए कई समस्याएं पैदा कर रखी है। इसका खमियाजा सोसाइटीज के लोग भुगत रहे हैं। पूर्व डिप्टी सीएम ने यह बात गुरुग्राम शहर के भीमनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही। जजपा इन बिल्डर्स की मनमानियों पर नकेल लगाने के लिए कड़े कानून लाने के पक्ष में है। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि उन्होंने अपने उपमुख्यमंत्री कार्यकाल में नेशनल हाईवे पर होने वाले जलभराव का हल करवाया और उनकी सरकार आने पर पूरे शहर से जल भराव की समस्या को दूर करने के आधुनिक उपाय किए जाएंगे। दुष्यंत चौटाला ने अपने उम्मीदवार राहुल यादव की पीठ थपथपाते हुए कहा कि देश विदेश का अनुभव है और इलाके की समस्याओं का आधुनिक हल देने में सक्षम है। 10 साल लगातार केंद्र सरकार में रहने के बाद भाजपा के पास गिनवाने के लिए काम नहीं है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमारी पार्टी युवाओं को रोजगार और नौकरी, महिलाओं को उनका आत्मसम्मान, किसानों को उनकी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। राहुल यादव के समर्थन में जनसभा के अलावा रोड शो का भी आयोजन किया गया|

Advertisement

‘भाजपा का 400 पार का नारा ख्याली पुलाव’

पलवल (हप्र) : प्रदेश के पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भाजपा के 400 पार के नारे को ख्याली पुलाव बताया है। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में हरियाणा की जनतर जजपा उम्मीदवारों का विजयी बनाएगी। वह बुधवार को पलवल में जजपा के जिला प्रवक्ता प्रवीण डूडी के निवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले पलवल के धतीर, मिंडकौला, दीघोट में आयोजित चुनावी सभाओं को भी संबोधित किया। इस मौके पर उनके साथ जजपा प्रत्याशी नलिन हुड्डा, पार्टी के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सौरोत, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सौरोत, किसान नेता सुखराम डागर, खेमचंद कुंडू, ललिता देवी, सुमन मलिक, प्रवेश तेवतिया भी मुख्यरूप से मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments