धुलावट-चीला में ग्रामीणों ने लिया अपराध व नशे पर अंकुश लगाने का संकल्प
गांव धुलावट में तावडू मेवात विकास सभा की नवनियुक्त कार्यकारिणी के सहयोग से विशेष बैठक का आयोजन हुआ। सभा के खंड-प्रधान शमीम अहमद, धुलावट वेलफेयर सोसायटी के साजिद, पूर्व ब्लॉक समिति उपाध्यक्ष जावेद, वरिष्ठ समाजसेवी रशीद हुसैन, निसार, आकिब निजामपुर, सत्तार, सुनारी आलम और आज़ाद खोरी कला समेत कई गणमान्य लोग इस मौके पर मौजूद रहे।
सभी वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में नशा और चोरी जैसे अपराध बड़ी चिंता का विषय हैं, लेकिन सामूहिक जिम्मेदारी और प्रशासन के सहयोग से इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है। बैठक में यह भी तय किया गया कि क्षेत्र के अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे निजी वेयरहाउस में स्थानीय युवाओं को रोजगार, टूटी सड़कों की मरम्मत और तावडू में अस्थायी अदालत के संचालन के लिए जल्द ही प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान खंड-प्रधान शमीम अहमद का सम्मान भी किया गया। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए ठोस रणनीति बनाई जाएगी और समाज की बेहतरी के लिए सामूहिक प्रयास किए जाएंगे।
चीला में पंचायत
गांव चीला में आयोजित पंचायत की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि खालिद हुसैन ने की, जबकि सदर थाना प्रभारी शीशराम विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस पंचायत में सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए और सर्वसम्मति से तय किया गया कि गांव में नशा, चोरी और साइबर अपराध जैसी गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
थाना प्रभारी शीशराम ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि पुलिस प्रशासन युवाओं को अपराध से दूर रखने और सामाजिक सुधार की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने ग्राम पंचायत की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज और पुलिस की साझेदारी से ही अपराधों पर काबू पाया जा सकता है।