भाजपा राज में बिना पर्ची, बिना खर्ची मिल रही नौकरी : अत्री
जींद, 4 जुलाई (हप्र)
उचाना के भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री ने कहा कि पूर्व सीएम मनोहर लाल सैनी द्वारा प्रदेश में बगैर पर्ची-खर्ची नौकरी देने की रवायत को सीएम नायब सिंह सैनी आगे बढ़ा रहे हैं।
शुक्रवार को जारी बयान में विधायक अत्री ने कहा कि ग्रुप-डी के लगभग 7 हजार पदों के परिणाम घोषित किए गए हैं। यह भाजपा सरकार की निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रणाली का सशक्त प्रमाण है। सरकारी भर्तियों के इतिहास में पहली बार डीएससी समाज के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई, जिसके तहत हरियाणा में डीएससी के लगभग 604 बच्चों को परीक्षा में सफलता मिली। सरकार पिछड़े और वंचित समाज के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। युवाओं की मेहनत और धैर्य ने आज सफलता का रूप ले लिया है। प्रदेश के युवाओं को अवसर देना और रोजगार सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है। अत्री ने कहा कि सरकार ने पिछड़ा वर्ग के अंत्योदय परिवारों को बड़ी सौगात देते हुए सीएम विवाह शगुन योजना में मिलने वाली राशि में बढ़ोतरी की है।
पिछड़ा वर्ग के अंत्योदय परिवारों को अब शगुन में 51 हजार रुपए की राशि मिलेगी। अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति और टपरीवास समुदाय के पात्र परिवारों को 71 हजार रुपए की राशि पहले से दी जा रही है।