भोगीपुर गांव में 30 साल से प्यासे तालाब में भरेगा पानी
गन्नौर (सोनीपत), 15 जुलाई (हप्र)
भोगीपुर गांव में ड्रेन-6 के पास बने सूखे तालाब में अब पानी भरेगा। ग्राम पंचायत ने 3.25 लाख रुपए की लागत से नया ट्यूबवेल लगवाने का काम शुरू कर दिया है। विधायक देवेंद्र कादियान ने नारियल फोडक़र ट्यूबवेल कार्य की शुरुआत करवाई। उन्होंने कहा कि तालाब में साफ पानी भरने से पशुपालकों को राहत मिलेगी। विधायक देवेंद्र कादियान ने बताया कि यह तालाब करीब 30 साल से सूखा पड़ा था। पानी न होने से पशुपालकों को परेशानी हो रही थी। अब ट्यूबवेल लगने से गांव को बड़ी राहत मिलेगी। ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग से श्मशान घाट की ओर जाने वाले रास्ते पर जर्जर पुलिया को दोबारा बनवाने की मांग की। विधायक ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही संबंधित अधिकारियों से बात कर निर्माण कराया जाएगा। इससे पहले गांव में पहुंचने पर सरपंच सावन कुमार ने विधायक का स्वागत किया। इस मौके पर ब्लॉक समिति चेयरमैन अनिल कुमार, पूर्व सरपंच वीरेंद्र, जयपाल, अशोक, राजेश, जिले सिंह, राजेंद्र व रिंकू आदि भी मौजूद रहे।