बहादुरगढ़ में ACP ने रेहड़ी-फड़ियों पर चलवा दी JCB, वीडियो वायरल हुई तो DGP को करनी पड़ी टिप्पणी
अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज रहे एसीपी दिनेश कुमार ने जेसीबी की मदद से सब्जी विक्रेताओं की सब्जी हटाई
Bahadurgarh Video: झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में बहादुरगढ़ के एसीपी दिनेश कुमार जेसीबी मशीन की मदद से सड़क पर बैठकर सब्जी बेचने वाले विक्रेताओं की सब्जी हटवाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
एसीपी की इस कार्रवाई से सोशल मीडिया पर हरियाणा पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है। इसी के चलते हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह को स्वयं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शायराना अंदाज में सफाई देनी पड़ी, जिसमें स्थानीय पुलिस प्रशासन को कैमरे से भरे वातावरण में उचित व्यवहार करने की ट्रेनिंग देने की लिए भी कहा है।
मामला बहादुरगढ़ के पटेल नगर का है। जहां शाम के समय सैकड़ो की संख्या में सब्जी विक्रेता आते हैं और सड़क पर बैठकर सब्जियां बेचते हैं। शाम को लगने वाले इस बाजार के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। यहां जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो इसलिए बहादुरगढ़ के एसीपी दिनेश कुमार अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे लेकिन सब्जियों की टोकरी पर बुलडोजर चलाने का उनका वीडियो वायरल हो गया।
सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के अनुसार, हरियाणा के बहादुरगढ़ में तैनात ACP दिनेश कुमार ने सड़क किनारे दुकान लगाने वाले गरीब सब्जी विक्रेताओं की मेहनत पर बुलडोजर चलवाया। इतना ही नहीं, इस अमानवीय कार्रवाई की रील बनवाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी साझा की। सत्ता का ऐसा प्रदर्शन… pic.twitter.com/mEjBBPBikG
— Dr. Laxman Yadav (@DrLaxman_Yadav) October 26, 2025
वीडियो में सब्जी बेचने वाले गरीब लोग जेसीबी मशीन के सामने हाथों से सब्जियां उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं एसीपी साहब सब्जी बेचकर गुजर बसर करने वाली गरीब महिला को फटकार लगाते हुए भी साफ दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि एसीपी दिनेश कुमार अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाज हैं। जिन्होंने देश के लिए कई मेडल जीते हैं। फिलहाल वे बहादुरगढ़ में एसीपी के पद पर कार्यरत हैं और उन्हें शहर का ट्रैफिक व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दी गई है। वे अक्सर सड़कों पर स्वयं ट्रैफिक जाम खुलवाते हुए अक्सर देखे जाते हैं। मगर सब्जी की टोकरियों पर बुलडोजर चलवाने का मामला तूल पकड़ने लगा है।
बहादुरगढ़ के डीसीपी मयंक मिश्रा ने भी खुद सोशल मीडिया पर वीडियो मैसेज जारी करके इसकी सफाई दी है इतना ही नहीं हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने भी सोशल मीडिया पर मैसेज करके इस मामले में पुलिस का पक्ष रखा है।
बहादुरगढ़ में सब्ज़ी वाले को सड़क से हटाने की कार्रवाई पर मैंने डीसीपी बहादुरगढ़ और सीपी झज्जर से बात की है।
एसीपी दिनेश अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर है। दर्जनों मेडल जीतकर खेल कोटे से पुलिस में भर्ती हुए हैं। उनके सामने सड़क को सड़क रखने का काम था। जो मिला उसी से अतिक्रमण हटाने लगे।… pic.twitter.com/mIEFotp72i
— OP Singh, DGP, Haryana (@opsinghips) October 26, 2025
हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने सोशल मीडिया पर पुलिस की कार्रवाई पर सफाई देते हुए कहा कि बहादुरगढ़ में सब्ज़ी वाले को सड़क से हटाने की कार्रवाई पर मैंने डीसीपी बहादुरगढ़ और सीपी झज्जर से बात की है। एसीपी दिनेश अंतरराष्टीय बॉक्सर है। दर्जनों मेडल जीतकर खेल कोटे से पुलिस में भर्ती हुए हैं। उनके सामने सड़क को सड़क रखने का काम था, जो मिला उसी से अतिक्रमण हटाने लगे। जब सब्ज़ी की टोकरी पर बुलडोजर चले तो कहानी तो बननी ही थी। मैंने सीपी को कहा है कि फील्ड ऑफ़िसर्स को कैमरे से भरे वातावरण में अपना काम सावधानी से करने की ट्रेनिंग दिलाएं। इसके साथ ही डीजीपी ओपी सिंह ने शायराना अंदाज में लिखा कि पुलिस का काम ही कुछ ऐसा है: मुख़्तसर सी ज़िन्दगी के अजीब से अफ़साने हैं, यहाँ तीर भी चलाने हैं और परिंदे भी बचाने हैं!
एक तरफ जहां रोजाना लगने वाले जाम की वजह से परेशान स्थानीय लोग इस कार्रवाई को सही बता रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर पुलिस की इस कार्रवाई पर खूब सवाल उठ रहे हैं। जिसके कारण पुलिस के आला अधिकारियों को अब सफाई देनी पड़ रही है।

