ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

केजीपी टोल पर हुए विवाद में कर्मी के पैर पर गाड़ी चढ़ाकर चालक हुआ फरार

बल्लभगढ़, 2 जून (निस) कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) पर टोल के भुगतान को लेकर हुए विवाद में चालक कर्मचारी के पैर पर गाड़ी चढ़ा कर ले गया। इससे कर्मचारी का पैर लहूलुहान हो गया। उसे एनआइटी नंबर-तीन की ईएसआई मेडिकल कालेज में...
Advertisement

बल्लभगढ़, 2 जून (निस)

कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) पर टोल के भुगतान को लेकर हुए विवाद में चालक कर्मचारी के पैर पर गाड़ी चढ़ा कर ले गया। इससे कर्मचारी का पैर लहूलुहान हो गया। उसे एनआइटी नंबर-तीन की ईएसआई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

छांयसा गांव के सुरेंद्र सिंह ने बताया कि वह गांव के ही टोल पर नौकरी करता है। शनिवार को वह टोल के बाहर खड़ा हुआ था और दूसरा कर्मचारी सोनू केबिन में अंदर बैठकर वाहनों को बाहर निकाल रहा था। सवा चार बजे एक चालक ने आकर सोनू से पूछा कि वह पलवल से गाड़ी लेकर आया है और बल्लभगढ़ जाने के लिए यहां पर उतर रहा है। टोल का कितने रुपये भुगतान करना है।

टोल टैक्स को लेकर हो गया विवाद

सोनू ने ऑनलाइन देखने के बाद कहा कि टोल के 170 रुपये देने होंगे। इस बात पर चालक और सोनू की कहासुनी हो गई। सुरेंद्र का आरोप है तभी चालक गाड़ी स्टार्ट करके लाया और उस को टक्कर मार कर उसके दाहिने पैर के ऊपर चढ़ाकर ले गया। सुरेंद्र ने इस बारे में थाना छांयसा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सोनू उसे टोल की गाड़ी में बैठा कर अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज लेकर गया। वहां से कुछ उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने बल्लभगढ़ अस्पताल भेज दिया। बाद में उसे एनआईटी नंबर-तीन की ईएसआई मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया।

Advertisement