11 वर्षों में मोदी सरकार ने आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव रखी
बहादुरगढ़, 19 जून (निस)
भारतीय जनता पार्टी के संकल्प से सिद्धि तक चल रहे जनसंपर्क अभियान के तहत वीरवार को निलौठी, सूरत नगर लाइनपार, सिद्धिपुर, लोवा खुर्द, कसार और बराही शक्ति केंद्रों पर संकल्प जनसभा का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यअतिथि भाजपा नेता एवं विधानसभा संयोजक दिनेश कौशिक व नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने शिरकत की। दिनेश कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने जहां 11 सालों में देश को विकसित बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है, वहीं आज भारत की पहचान विश्व के विकसित देशों में हो रही है। मोदी सरकार के 11 वर्षों को विकसित भारत का अमृत काल, सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण का रहा है। कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रहित में ऐतिहासिक और निर्णायक फैसले लिए है। इस अवसर पर केसरिया हिंदू वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव दिनेश शेखावत, पूर्व चेयरमैन कर्मबीर राठी, नरेश भारद्वाज, नरेश रोहिल्ला, रामकुमार सैनी, डा. दुष्यंत काजला, पार्षद राजेश तंवर, लाला सरपंच निलौठी, पार्षद राजेश मकडौली, पार्षद अनिल सिंगल, सोनू सरपंच सिद्धिपुर, विनोद सरपंच लोवा खुर्द, जिला पार्षद अमित कसार, मोहित सरपंच बराही मौजूद रहे।