मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नारनौल के लिंगानुपात में सुधार, सतनाली-2 पंचायत को मिला बेस्ट विलेज अवाॅर्ड

डीसी ने 3 छात्राओं को 75, 45 व 30 हजार से किया पुरस्कृत
Advertisement
नारनौल, 24 मार्च (हप्र)डीसी डाॅ. विवेक भारती ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों तथा योजनाओं के चलते लड़कियां अब हर क्षेत्र में राष्ट्र का नाम रोशन कर रही हैं। वे आज लघु सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग के जिला समुचित प्राधिकरण (पीसी एंड पीएनडीटी) कार्यालय द्वारा आयोजित बेस्ट विलेज अवाॅर्ड वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। गांव सतनाली-2 पंचायत को लिंगानुपात (1232) में प्रथम पायदान पर आने पर सरकार की योजना अनुसार गांव की 3 होनहार बेटियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। डीसी ने बताया कि सरकार की योजना के अनुसार हर वर्ष स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेहतर लिंगानुपात वाले गांव के सरकारी स्कूल की मैट्रिक कक्षा में अधिक अंक लेने वाली 3 बेटियों को सम्मानित किया जाता है। आज सतनाली-2 की मैट्रिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली 3 बेटियों को क्रमश: 75 हजार, 45 हजार और 30 हजार की प्रोत्साहन राशि का चेक सौंपा। उन्होंने बताया कि इस गांव की वर्षा पुत्री जगदीश ने मैट्रिक परीक्षा में 90.20 प्रतिशत, खुशबू पुत्री संजय ने 89.60 प्रतिशत, आशा पुत्री मानसिंह ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सिविल सर्जन डाॅ. नवीन कुमार ने बताया कि इस गांव में पिछले साल में 58 में से 26 लड़के और 32 लड़कियां पैदा हुईं। जिले का लिंगानुपात 1232 रहा। मौके पर उप सिविल सर्जन डाॅ. विजय यादव, नगराधीश मंजीत कुमार, डीडीपीओ हरिप्रकाश बंसल, ग्राम सरपंच मनीषा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतनाली के एसएमओ डाॅ. विक्रम दिसोदिया, बीएसी जोगेंद्र व सीडीपीओ कांता देवी मौजूद रहीं।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi News