मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

इतिहास का काला अध्याय था आपातकाल लगाना : पंकज जैन

बहादुरगढ़, 25 जून (निस)भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ. पंकज जैन ने 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में लगाए गए आपातकाल को याद कर इसकी निंदा करते हुए कहा कि यह भारत के इतिहास का काला अध्याय...
Advertisement

बहादुरगढ़, 25 जून (निस)भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ. पंकज जैन ने 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में लगाए गए आपातकाल को याद कर इसकी निंदा करते हुए कहा कि यह भारत के इतिहास का काला अध्याय था। डॉ. पंकज जैन ने कहा कि इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल की त्रासदी में देश की जनता के साथ-साथ देश के विपक्षी नेताओं, पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती जेल में बंद कर दिया गया था। आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या की गई थी और बड़े स्तर पर आपातकाल की आड़ में मानवीय अधिकारों का हनन हुआ था। पंकज जैन ने कहा कि आपातकाल की बर्बरता अंग्रेजी हुकूमत से कम नहीं थी।

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता 25 जून का दिन संविधान हत्या दिवस के रूप में मना रहे हैं और जनता को आपातकाल की 50 वीं वर्षगांठ को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाते हुए युवा पीढ़ी को आपातकाल के काले अध्याय से अवगत कराया जा रहा है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज जैन ने संविधान हत्या दिवस पर बहादुरगढ़ में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक देश में इस तरह आपातकाल लगाने की घटना निंदनीय है।

Advertisement

Advertisement