ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सिविल डिफेंस वालंटियर की अहम भूमिका : उपायुक्त

पंचायत भवन में प्रशिक्षण शिविर आयोजित
भिवानी में प्रशिक्षण शिविर में जानकारी देते उपायुक्त महावीर कौशिक। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 15 मई (हप्र)

उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान आमजन की जानमाल की सुरक्षा में सिविल डिफेंस वालंटियर की बहुत बड़ी भूमिका होती है। दो देशों की लड़ाई के दौरान यदि सीमाओं पर सेना हमारी रक्षा करती है तो देश के आंतरिक हिस्सों में प्रशासनिक अमले के साथ में सिविल डिफेंस वालंटियर हमारी मदद करते हैं। ऐसे भी सिविल डिफेंस वालंटियर को जरूरत के समय उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी जरूर होनी चाहिए। उपायुक्त स्थानीय पंचायत भवन में सिविल डिफेंस वालंटियर के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर में अपना संदेश दे रहे थे। इस दौरान एसडीएम महेश कुमार और नगराधीश अनिल कुमार भी मौजूद रहे। प्रशिक्षण के दौरान एसडीएम महेश कुमार ने सिविल डिफेंस वालंटियर को संबोधित किया। सीटीएम अनिल कुमार ने कहा कि सिविल डिफेंस वालंटियर में राष्ट्रभक्ति और राष्ट्र सेवा की भावना का होना जरूरी है। युवा पीढ़ी ऊर्जा का भंडार होती है और वे किसी भी स्थिति से निपट सकते हैं।

Advertisement

Advertisement