पंचगांव टोल प्लाजा के मुद्दे पर अहम बैठक
केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने आज मानेसर नगर निगम कार्यालय में पंचगांव चौक पर निर्माणाधीन टोल प्लाजा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में जिला प्रशासन गुरुग्राम, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई), आरआरटीएस, एचओआरसी, एचएसआईआईडीसी के वरिष्ठ अधिकारी तथा पंचगांव एवं आसपास के ग्रामीण मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत में केंद्रीय मंत्री ने ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना। ग्रामीणों ने अवगत कराया कि जिस स्थान पर टोल प्लाजा का निर्माण किया जा रहा है, उससे पंचगांव और आसपास के गाँवों की हाइवे के दूसरी ओर तथा पंचगांव–जमालपुर मार्ग पर सीधी कनेक्टिविटी बाधित होगी। ग्रामीणों ने मांग रखी कि उनके सुरक्षित व सुगम आवागमन हेतु फ्लाईओवर अथवा अंडरपास की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के उपरान्त केंद्रीय मंत्री ने एनएचएआई तथा जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि टोल प्लाजा को शिफ्ट करने की संभावनाओं पर ठोस कार्रवाई करें।