मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सफाई, पेयजल, सीवरेज आदि का तुरंत करें सुधार : निगमायुक्त

गुरुग्राम, 26 अप्रैल (हप्र) नगर निगम गुरुग्राम एवं फरीदाबाद की आयुक्त ए. मोना श्रीनिवास ने शुक्रवार को गुरुग्राम निगम कार्यालय में पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सफाई, पेयजल आपूर्ति, सीवरेज व टूटी सडक़ों से संबंधित शिकायतों का त्वरित...
Advertisement

गुरुग्राम, 26 अप्रैल (हप्र)

नगर निगम गुरुग्राम एवं फरीदाबाद की आयुक्त ए. मोना श्रीनिवास ने शुक्रवार को गुरुग्राम निगम कार्यालय में पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सफाई, पेयजल आपूर्ति, सीवरेज व टूटी सडक़ों से संबंधित शिकायतों का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। बैठक में सफाई व्यवस्था के बारे में संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) ने बताया कि फिलहाल शहर में घर-घर से कचरा उठाने का कार्य संबंधित एजेंसी द्वारा सही ढंग से नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण जगह-जगह कचरा संवेदनशील स्थान बन गए हैं। सेकेंडरी कलेक्शन प्वाइंटों से भी कचरा उठान नहीं होने के कारण वहां पर भी क्षमता से अधिक कचरा जमा हो गया है। गुुरुग्राम निगम क्षेत्र में प्रतिदिन 1200 टन कचरा निकलता है तथा नियमित उठान ना होने कारण शहर में काफी समस्या आ रही है। निगमायुक्त ने कहा कि सफाई हमारी प्राथमिकता है तथा हमें मौजूदा संसाधनों का उपयोग करके शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर करना चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Show comments