Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आईएमए : स्वॉर्ड ऑफ ऑनर विजेता अन्नी नेहरा का टीकला में हुआ ऐतिहासिक स्वागत

रेवाड़ी, 15 जून (हप्र) भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) देहरादून में शनिवार को हुई पासिंग आउट परेड में स्वॉर्ड ऑफ ऑनर और कैडेट एडजुटेंट जैसे सर्वोच्च सम्मान प्राप्त करने वाले रेवाड़ी के गांव टीकला निवासी अन्नी नेहरा का गांव लौटने पर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रेवाड़ी के गांव टीकला में आयोजित सम्मान समारोह में अन्नी नेहरा का स्वागत करते ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 15 जून (हप्र)

भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) देहरादून में शनिवार को हुई पासिंग आउट परेड में स्वॉर्ड ऑफ ऑनर और कैडेट एडजुटेंट जैसे सर्वोच्च सम्मान प्राप्त करने वाले रेवाड़ी के गांव टीकला निवासी अन्नी नेहरा का गांव लौटने पर जोरदार स्वागत हुआ। जैसे ही यह खबर गांव पहुंची, जश्न का माहौल बन गया। रविवार को अन्नी को बनीपुर चौक से फूल मालाओं से सजी खुली जीप में जुलूस की शक्ल में गांव लाया गया।

Advertisement

गांव की सीमा में कदम रखते ही अन्नी ने मिट्टी को माथे से लगाकर नमन किया और बाबा भगवानदास मंदिर में आशीर्वाद लिया। आयोजित समारोह में ग्रामीणों और पूर्व सैन्य अधिकारियों ने गर्व के साथ अन्नी की उपलब्धि का स्वागत किया।

पूर्व कर्नल बच्चू सिंह ने कहा कि अन्नी नेहरा ने अपने पिता पूर्व सैनिक देवेंद्र नेहरा और माता सुमन देवी के संस्कारों को सार्थक किया है। समारोह में पूर्व मंत्री जसवंत सिंह बावल, डॉ. बनवारी लाल सहित कई गणमान्य लोग पहुंचे।

पिता देवेंद्र नेहरा ने बताया कि अन्नी ने सैनिक स्कूल बेलगांव और फिर एनडीए खड़कवासला में शिक्षा ली। 2024 में एनडीए से मैरिट में तीसरे स्थान पर आने पर उन्हें राष्ट्रपति से कांस्य पदक मिला। इसके बाद आईएमएम में एक वर्ष का प्री-कमीशन प्रशिक्षण लेकर अब सेना में अधिकारी बने हैं।

Advertisement
×