मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Illegal Slaughter House bursted : जींद के औद्योगिक क्षेत्र में अवैध स्लॉटर हाउस का भंडाफोड़

न प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एनओसी, न ही एचएसआईडीसी की मंजूरी
जींद के औद्योगिक क्षेत्र में चल रहे अवैध स्लॉटर हाउस की जांच करती सीएम फ्लाइंग। -हप्र
Advertisement
जींद के औद्योगिक केंद्र के अवैध स्लॉटर हाउस में रखा सामान। -हप्र

जींद, 2 जनवरी (हप्र) : जींद के हांसी रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र में सीएम फ्लाइंग ने दबिश देकर अवैध रूप से चल रहे स्लॉटर हाउस को पकड़ा है। यह स्लॉटर हाउस पिछले कई महीने से चलाया जा रहा था। इसकी पहले भी एचएसआईडीसी को आसपास में उद्योग चलाने वालों ने शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।

अब इसकी सूचना सीएम फ्लाइंग को दी गई। इस पर सीएम फ्लाइंग ने सब इंस्पेक्टर सतपाल, नरेश व चरण सिंह के नेतृत्व में टीम तैयार कर औद्योगिक क्षेत्र में उक्त स्थान पर पर दबिश दी, तो वहां कई क्विंटल मीट बरामद हुआ। टीम को फैक्टरी में मैनेजर आशीष मिला। जब मैनेजर से औद्योगिक क्षेत्र में स्लॉटर हाउस चलाने की विभागीय अनुमति बारे दस्तावेज मांगे, तो वह नहीं दिखा पाए।

Advertisement

जांच में सामने आया कि स्लॉटर हाउस को अवैध तरीके से चलाया जा रहा था। स्लॉटर हाउस संचालक के पास न तो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से एनओसी थी और न ही एचएसआईडीसी की मंजूरी। स्लॉटर हाउस संचालक के पास केवल एचएसआईडीसी और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को किए गए आवेदन मिले। इस पर एचएसआईडीसी व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने नोटिस भेजा है। इसके अलावा सीएम फ्लाइंग की टीम ने मुख्यालय को अवैध तरीके से चल रहे स्लॉटर हाउस की रिपोर्ट भेज दी।

Advertisement
Show comments