अवैध स्क्रैप कारोबार का भांडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी के 3 वाहन बरामद
आरोपियों में दिलशाद निवासी रिठठ और असलम उर्फ सल्ली निवासी बिसरू पेट्रोल पंप के पास एक कबाड़ की दुकान में चोरी की गाड़ियों को काट रहे हैं। पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को हिरासत में लिया। आरोपियों से दिल्ली नंबर की सफेद रंग की पिकअप गाड़ी कटी हुई बरामद हुई। साइबर सेल की मदद से पता चला कि यह पिकअप दिल्ली के अलीपुर थाने में 18 जुलाई 2025 को चोरी की गई थी।
मौके से तीन इंजन भी बरामद हुए। जांच में पता चला कि एक ईको गाडी इंजन दिल्ली के वजीराबाद थाने क्षेत्र से 13 जुलाई को दूसरा इंजन मथुरा के गोविंद नगर थाने एरिया से बीती 9 जुलाई को चोरी किया गया था। तीसरे इंजन का रिकॉर्ड अभी तक नहीं मिला है। टीम ने कबाड़ के गोदाम से इको गाड़ी की खिड़कियां, छोटा हाथी की खिड़कियां, एक एलपीजी सिलेंडर, दो ऑक्सीजन सिलेंडर, एक गैस कटर, पाइप, हथौड़ा, पाना, प्लास, चाबी, पेचकस और छेनी भी बरामद किए। आरोपी असलम और दिलशाद को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान अन्य आरोपियों को भी अरेस्ट किया जाएगा।