ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अवैध स्क्रैप कारोबार का भांडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी के 3 वाहन बरामद

अवैध स्क्रैप कारोबार में संलिप्त दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी के 3 वाहन तथा वाहन काटने में उपकरण बरामद किए हैं। एवीटी हथीन प्रभारी निरीक्षक विश्व गौरव ने बताया कि पुलिस को सूचना...
Advertisement
अवैध स्क्रैप कारोबार में संलिप्त दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी के 3 वाहन तथा वाहन काटने में उपकरण बरामद किए हैं। एवीटी हथीन प्रभारी निरीक्षक विश्व गौरव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की गाड़ी चोरी कर उन्हें काटकर बेचा जा रहा है। आरोपी गैस कटर से गाड़ियों को काटते हैं और उनके पुर्जे उचित दामों पर सप्लाई करते हैं।

आरोपियों में दिलशाद निवासी रिठठ और असलम उर्फ सल्ली निवासी बिसरू पेट्रोल पंप के पास एक कबाड़ की दुकान में चोरी की गाड़ियों को काट रहे हैं। पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को हिरासत में लिया। आरोपियों से दिल्ली नंबर की सफेद रंग की पिकअप गाड़ी कटी हुई बरामद हुई। साइबर सेल की मदद से पता चला कि यह पिकअप दिल्ली के अलीपुर थाने में 18 जुलाई 2025 को चोरी की गई थी।

Advertisement

मौके से तीन इंजन भी बरामद हुए। जांच में पता चला कि एक ईको गाडी इंजन दिल्ली के वजीराबाद थाने क्षेत्र से 13 जुलाई को दूसरा इंजन मथुरा के गोविंद नगर थाने एरिया से बीती 9 जुलाई को चोरी किया गया था। तीसरे इंजन का रिकॉर्ड अभी तक नहीं मिला है। टीम ने कबाड़ के गोदाम से इको गाड़ी की खिड़कियां, छोटा हाथी की खिड़कियां, एक एलपीजी सिलेंडर, दो ऑक्सीजन सिलेंडर, एक गैस कटर, पाइप, हथौड़ा, पाना, प्लास, चाबी, पेचकस और छेनी भी बरामद किए। आरोपी असलम और दिलशाद को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान अन्य आरोपियों को भी अरेस्ट किया जाएगा।

 

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news