हरियाणा-राजस्थान सीमा पर अवैध रास्ते पूरी तरह बंद किये जाएं
गुरुग्राम, 18 जून (हप्र)
हरियाणा-राजस्थान सीमा पर सीमा विवाद खड़ा कर राजस्थान से आ रहे अवैध खनन को रोकने के लिए सीमा पर बने अवैध रास्तों को बंद करने के लिए आज मंडल आयुक्त ने वहां का दौरा किया। दोनों राज्यों की सीमा पर दोनों तरफ के क्रशर अवैध खनन कर पैसा कमा रहे हैं और छापा पड़ने पर राजस्थान वाले कहते हैं कि हरियाणा से लाए हैं तो हरियाणा वाले कहते हैं कि राजस्थान से लाए हैं। पिछले दिनों इसी तरह से एक पूरा पहाड़ अवैध खनन माफिया ने काट-काट कर एक पूरा पहाड़ गायब कर दिया।
इसी के चलते हरियाणा-राजस्थान सीमा पर नांगल क्रशर जॉन और छपरा की ओर जाने वाले अवैध रास्तों को पूर्ण रूप से बंद करने को लेकर बुधवार को गुरुग्राम के मंडल आयुक्त ने पूरे लाव लश्कर के साथ बसई गांव पहुंच कर निरीक्षण किया और खनन माफिया को लाभ पहुंचाने की नीयत से बनाए गए अवैध रास्तों को पूर्ण रूप से बंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर खड़े वन विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि वन विभाग की जमीन और पंचायत विभाग की जमीन पर जल्द से जल्द पौधरोपण किया जाए। इसके अलावा कमिश्नर रमेश चंद्र बिधान ने निर्देश दिए कि अवैध रास्तों में डाली गई खनन सामग्री पंचायत के माध्यम से खुली बोली के तहत नीलामी की जाए।
इस दौरान एसडीएम फिरोजपुर झिरका लक्ष्मी नारायण, एसडीएम नूंह अश्वनी कुमार, डीआरओ जोगिंदर शर्मा, खंड विकास पंचायत अधिकारी नूंह मनीष, डीएफओ नूंह, तहसीलदार फिरोजपुर झिरका सहित संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
ग्रामीणों की मांग पर कमिश्नर रमेश चंद्र बिधान ने निर्देश दिए कि बसई से छपरा की ओर केवल कृषि योग्य भूमि तक साढ़े 16 फुट का रास्ता छोड़ा जाए, बाकी रास्ते को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि इन अवैध रास्तों को अगर कोई शुरू करता है, तो ऐसे लोगों की पहचान कर कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।