मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अवैध पीवीसी स्क्रैप स्टॉक में लगी आग, चपेट में आईं झुग्गियां

कपड़े, राशन, बर्तन व बड़ी मात्रा में प्लास्टिक स्क्रैप जलकर राख
बहादुरगढ़ के छोटूराम नगर के पास पीवीसी स्टॉक में लगी आग। -निस
Advertisement

शहर के छोटूराम नगर स्थित अवैध पीवीसी स्क्रैप स्टॉक में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि करीब दर्जनभर झुग्गियां इसकी चपेट में आ गईं। घरेलू सामान, कपड़े, राशन, बर्तन और बड़ी मात्रा में प्लास्टिक स्क्रैप जलकर राख हो गया। झुग्गियों में रहने वाले परिवार किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले, लेकिन कुछ नवजात पिल्ले आग में जलकर मर गए। कई घंटे बाद भी मंगलवार सुबह तक आग सुलगती रही।

जानकारी के अनुसार, रात करीब 11 बजे आग एक अवैध पीवीसी स्टॉक में सुलगी, जिसके बाद प्लास्टिक, रबर और अन्य ज्वलनशील सामग्री ने आग को और भड़का दिया। दमकल विभाग की टीम देर तक आग पर काबू पाने में जुटी रही, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

Advertisement

बिहार के नालंदा निवासी दलीप ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि वह और उनका परिवार मुश्किल से जान बचाकर बाहर निकल पाए। उनका पूरा सामान, साथ ही हाल ही में जन्मे पिल्ले, आग में जल गए। बहादुरगढ़ में फैले अवैध पीवीसी स्क्रैप मार्केट लगातार स्थानीय लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं। आए दिन लगने वाली आग न केवल आर्थिक नुकसान पहुंचाती है, बल्कि जहरीला धुआं फैलाकर वातावरण भी प्रदूषित कर रही है। प्रशासन द्वारा कार्रवाई के दावे तो किए जाते हैं, लेकिन अभी तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है।

Advertisement
Show comments