ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

प्रदेश में अवैध माइनिंग, मंत्री ने दिये सख्ती के निर्देश

जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में 9 शिकायतों का निपटारा
Advertisement

चरखी दादरी, 19 जून (हप्र)

कृषि व पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा ने माना कि कुछ खामियां रही हैं जिससे हरियाणा में अवैध माइनिंग हो रही है। अवैध माइनिंग पर अंकुश लगाया जाएगा, इसको लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को सख्ती बरतने के निर्देश दिए है। माइनिंग जोन में खत्म किये रास्तों की बहाली को लेकर जांच कमेटी बनाई जाएगी ताकि ग्रामीणों को रास्ता मिले और ठोस कार्रवाई की जा सके। मंत्री श्याम सिंह राणा बृहस्पतिवार को जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में परिवादों का निपटारा करने पहुंचे थे। इस दौरान मंत्री ने 19 में से 9 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया और 10 शिकायतें पेंडिंग रखी। बैठक में पिचोपा खुर्द की शिकायत सुनते हुए मंत्री ने गांव में खुला दरबार लगाकर स्थाई समाधान के निर्देश दिए। मंत्री ने चकबंदी की अनियमितताओं की जांच करवाकर स्थाई समाधान के निर्देश भी दिए। वहीं मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पर फर्जी रजिस्ट्रेशन कराने वालों पर ठोस कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि शिकायत मिलने पर कमेटी बनाकर जांच करवाएंगे। मीटिंग में अवैध माइनिंग व चकबंदी को लेकर मंत्री के सामने शिकायतकर्ताओं ने काफी हो-हल्ला किया। वहीं ग्रीवेंस कमेटी में दादरी विधायक सुनील सांगवान व बाढड़ा विधायक भी नदारद रहे।

Advertisement

 

Advertisement