अवैध माइनिंग, ओवरलोड वाहनों पर लगेगी लगाम
अब उच्च अधिकारियों के माध्यम से अवैध माइनिंग व ओवरलोड वाहनों पर सिरे से लगाम लगाई जाएगी। डीसी डाॅ. मुनीश नागपाल ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अवैध माइनिंग और ओवरलोड मामले में कोताही किसी भी हाल में सहन नहीं की जाएगी। विभागों की संयुक्त टीम लगातार चेकिंग करें। डीसी डाॅ. मुनीश नागपाल ने बुधवार को अपने कार्यालय में माइनिंग पर लगाम लगाने को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई चेकिंग की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि खनन अधिकारी चेकिंग को लेकर प्रमाण पत्र देंगे कि उन्होंने किस-किस स्थान पर निरीक्षण किया और उसमें फोटो आदि जानकारी भी दें। अवैध माइनिंग और ओवरलोड को लेकर ज्यादा से ज्यादा चालान करें। किसी भी हाल में अवैध माइनिंग व ओवरलोड न हो। इसमें अगर कोई अधिकारी कोताही करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मीटिंग में एसडीएम योगेश सैनी व आशीष सांगवान, खनन अधिकारी, जिला वन अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।