मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पुनहाना में अवैध जच्चा-बच्चा केंद्र पर छापा; संचालिका फरार, अस्पताल सील

फर्जी जन्म प्रमाणपत्र व एमटीपी किट समेत अवैध दवाइयां बरामद जिले के पुनहाना शहर में शिकरावा मोड़ के पास स्थित शबनम हेल्थ केयर सेंटर पर सीएम फ्लाइंग, सीआईडी और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार को औचक छापेमारी...
Advertisement

फर्जी जन्म प्रमाणपत्र व एमटीपी किट समेत अवैध दवाइयां बरामद

जिले के पुनहाना शहर में शिकरावा मोड़ के पास स्थित शबनम हेल्थ केयर सेंटर पर सीएम फ्लाइंग, सीआईडी और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार को औचक छापेमारी की। जांच में केंद्र से एमटीपी किट, ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन और अन्य अवैध दवाइयां बरामद की गईं। इसके अलावा 43 फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मिले, जिनमें बच्चों का जन्म जिले के अन्य अस्पतालों में दर्ज था, लेकिन रजिस्टर में शबनम हेल्थ केयर सेंटर का नाम लिखा गया था।

छापे के दौरान केंद्र की संचालिका शबनम मौके से फरार हो गई। स्वास्थ्य विभाग के जिला नोडल अधिकारी डॉ. मनप्रीत सिंह ने बताया कि यह केंद्र बिना लाइसेंस और बिना किसी चिकित्सा योग्यता के चलाया जा रहा था, जो गर्भवती महिलाओं और नवजातों की जान से खिलवाड़ है। लंबे समय से मिल रही शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई सीएमओ के आदेश पर की गई।

Advertisement

टीम में सीएम फ्लाइंग रेवाड़ी से एएसआई सुनील, सीआईडी से एसआई अजीम और स्वास्थ्य विभाग नूंह से डॉ. मनप्रीत शामिल थे। अनियमितताओं के चलते थाना सिटी पुनहाना में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें शाही इकोन मल्टी स्पेशलिटी, स्टार हॉस्पिटल, सहारा हॉस्पिटल, फातिमा हॉस्पिटल, फैमिली किरण, सोफिया और शबनम अस्पताल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने मौके पर सभी सामान जब्त कर केंद्र को सील कर दिया। सिविल सर्जन डॉ. मनप्रीत सिंह ने कहा कि जिले में ऐसे अवैध क्लीनिकों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments