मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अवैध हॉट मिक्स प्लांट दोबारा सील

हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एचएसआईआईडीसी सेक्टर-17 स्थित औद्योगिक क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे हॉट मिक्स प्लांट को सील कर दिया है। यह प्लांट करीब 6 महीने पहले भी सील किया गया था, लेकिन कथित मिलीभगत के...
Advertisement

हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एचएसआईआईडीसी सेक्टर-17 स्थित औद्योगिक क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे हॉट मिक्स प्लांट को सील कर दिया है। यह प्लांट करीब 6 महीने पहले भी सील किया गया था, लेकिन कथित मिलीभगत के कारण फिर से चालू हो गया था। प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि प्रदूषण फैलाने वाले इस अवैध प्लांट के मालिकों और हरियाणा राज्य औद्योगिक संरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) अधिकारियों के खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्हें भी नोटिस दिया जाएगा, जुर्माना भी लगाया जाएगा।

बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी शैलेंद्र अरोड़ा ने बताया कि जैसे ही उन्हें जानकारी मिली कि यह प्लांट चोरी छिपे काम कर रहा है, इसे तुरंत दोबारा सील कर दिया गया। इस बार जुर्माना लगाया जाएगा और कोर्ट में मालिकों के खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा। साथ ही एचएसआईआईडीसी के संबंधित अधिकारियों को भी नोटिस जारी किया जाएगा। यह प्लांट सेक्टर 16, 17 और 4बी की सडक़ों के निर्माण के लिए सामग्री तैयार करता है, लेकिन दिवाली के नजदीक प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे आसपास के लोगों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है।

Advertisement

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि प्लांट के पास कोई वैध अनुमति नहीं थी और बोर्ड ने मुख्यालय को प्लांट के क्लोजर ऑर्डर के लिए भेज दिया है। आरओ शैलेंद्र अरोड़ा ने चेतावनी दी कि अवैध औद्योगिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और किसी भी मिलीभगत पर कार्रवाई होगी।

Advertisement
Show comments