Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हाईवे के अवैध कट हों बंद, दुर्घटना संभावित स्थानों पर लगें साइन बोर्ड

बैठक में एडीसी का अधिकारियों को निर्देश
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जींद, 30 जून (हप्र) : एडीसी विवेक आर्य ने जिले के सभी स्टेट और नेशनल हाईवे पर अवैध कटों का तुरंत बंद करवाने के निर्देश दिए। साथ ही दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान कर संबंधित विभागों को वहां प्रतीकात्मक चिन्ह, कैट आई सफेद पट्टियों को ठीक करवाने को कहा। एडीसी विवेक आर्य सोमवार को सड़क सुरक्षा, सुरक्षित स्कूल वाहन पाॅलिसी की बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे पर पुलिस व संबंधित विभाग नियमिति रूप से पैट्रोलिंग करते रहें। अगर कोई वाहन ओवरस्पीड मिलता है, तो उसका तुरंत नियमानुसार चालान करें, सड़क के दोनों और पेड़ों की छंटाई की जाए, हाईवे के नजदीक जितने भी सर्विस रोड हैं, उन्हें ठीक किया जाए, सेक्टर 8 के नहर रोड पर लीकेज ठीक करने के बाद सड़क को ठीक करवाया जाए, देवीलाल चौक से बीड़ रोड पर साइन बोर्ड लगावाए जाएं। महिला थाने के नजदीक सड़क को ठीक करने का एस्टीमेट मुख्यालय गया हुआ है, संबंधित विभाग मुख्यालय स्तर पर सम्पर्क कर इसे जल्द पूरा करवाएं। इस अवसर पर आरटीए गिरीश कुमार, डीएमसी सुरेन्द्र सिंह, आरएसए भारत नागपाल, डीएफओ पवन ग्रोवर, कार्यकारी अभियंता आरके नैन, सतीश गर्ग व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

एडीसी विवेक आर्य ने कहा कि सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत स्कूली बसों की नियमित जांच होनी चाहिए। बैठक में आरटीए गिरीश कुमार ने बताया कि मई माह में 31 बसों को चेक किया गया, जिसमें से एक बस में अनियमितता पाए जाने पर चालान किया गया। इसी प्रकार जनवरी माह से मई माह तक 869 बसें चेक की गईं। इनमें से 189 बसों का चालान किया गया।

Advertisement

एडीसी विवेक आर्य ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के अधिक से अधिक चालान करें। 

Advertisement
×