बीबीपुर गांव में कटेंगे पेयजल के अवैध कनेक्शन, लीकेज फ्री होगी सप्लाई
रविवार को यह जानकारी देते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के जिला सलाहकार रणधीर मताना और खंड समन्वयक दिनेश मलिक ने गांव के पूर्व सरपंच एवं समाजसेवी सुनील जागलान के निवास पर ग्रामीणों से बातचीत करते हुए दी। इस मौके पर सुनील जागलान व ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पेयजल की आपूर्ति में कुछ समस्याएं आ रही हैं।
जिला सलाहकार रणधीर मताना व खंड समन्वयक दिनेश मलिक ने गांव के गणमान्यों के साथ जल घर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि स्टोरेज टैंक में पानी भरा है, लेकिन नजदीकी गांव इगराह को जाने के कारण गांव में पानी की कमी रहती है। ग्रामीणों ने कहा कि जलघर में बने फिल्टर काफी पुराने एवं जर्जर हैं, जबकि निर्माणाधीन फिल्टर का कार्य अभी अधूरा है।
गांव में भूमिगत जल अच्छा न होने के कारण ग्रामीणों को काफी समस्याएं हों रही हैं। इगराह गांव का अलग जलघर होने के कारण उसे बीबीपुर से पेयजल की सप्लाई नहीं होनी चाहिए। जिला समन्यवक रणधीर मताना ने कहा कि बीबीपुर गांव में पेयजल सप्लाई को लीकेज फ्री किया जाएगा। अस्वच्छ कनेक्शन को ठीक करवाया जाएगा। नलों पर टेप लगाई जाएगी।
जो पेयजल कनेक्शन सब्जी व खेती के लिए उपयोग किए जा रहे हैं, उन्हें नोटिस देकर बंद किया जाएगा। गांव में मुनादी के अलावा सोमवार से लोगों को नोटिस दिए जाएंगे, ताकि हर घर में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हो सके। इसके अलावा ग्राम पंचायत के साथ मीटिंग करके ज़रूरत हुई तो अन्य स्टोरेज टेंक बनाने पर विभाग विचार करेगा।