नूंह में 3 गांवों में अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त
जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम ने बुधवार को अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए तीन गांवों पाटकपुर, दुदोली और पैमा खेड़ा में तोड़फोड़ अभियान चलाया। यह कार्रवाई नियंत्रित क्षेत्र और शहरी क्षेत्र पुन्हाना के अंतर्गत की गई।...
Advertisement
जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम ने बुधवार को अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए तीन गांवों पाटकपुर, दुदोली और पैमा खेड़ा में तोड़फोड़ अभियान चलाया। यह कार्रवाई नियंत्रित क्षेत्र और शहरी क्षेत्र पुन्हाना के अंतर्गत की गई। डीटीपी बिनेश के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान कुल 5 स्थानों पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया।
गांव दुदोली में करीब 8 एकड़ क्षेत्र में फैली दो अवैध कॉलोनियों को गिराया गया। यहां बनी कच्ची सड़कों को ध्वस्त किया गया। गांव पैमा खेड़ा में करीब 5 एकड़ क्षेत्र में बनी दो कॉलोनियों पर कार्रवाई की गई, जहां कच्ची सड़कें, 5 डीपीसी और दो संरचनाओं को तोड़ा गया। इसके अलावा गांव पाटकपुर में लगभग 3.25 एकड़ क्षेत्र में बनी एक अवैध कॉलोनी को भी ध्वस्त किया गया।
Advertisement
डीटीपी ने बताया कि इन अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन की पहले से नजर थी और निर्माणकर्ताओं को चेतावनी भी दी गई थी। चेतावनी के बावजूद नियमों का उल्लंघन जारी रहने पर अब विभाग ने कार्रवाई की है। विभाग की ओर से बताया गया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि नियंत्रित क्षेत्र में किसी भी तरह का अवैध निर्माण न हो सके।
Advertisement
