आईजीयू के प्रो. सुनील विश्व के शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय (आईजीयू) मीरपुर के फार्मेसी विभाग में कार्यरत प्रो. सुनील कुमार ने विश्व की शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सितंबर की सूची में अपने कार्य क्षेत्र में बेहतरीन अनुसंधान कार्यों एवं अद्वितीय वैज्ञानिक योगदान देने की वजह से...
Advertisement
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय (आईजीयू) मीरपुर के फार्मेसी विभाग में कार्यरत प्रो. सुनील कुमार ने विश्व की शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सितंबर की सूची में अपने कार्य क्षेत्र में बेहतरीन अनुसंधान कार्यों एवं अद्वितीय वैज्ञानिक योगदान देने की वजह से स्थान पाया है।
कुलसचिव प्रो. दिलबाग सिंह ने कहा कि यह सूची स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका द्वारा तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले का कार्यभार उनके पास है। इस उपलब्धि पर कुलपति असीम मिगलानी ने सुनील कुमार को बधाई देते हुए कहा कि उनकी यह सफलता विश्वविद्यालय के अन्य सहयोगियों के लिए भी प्रेरणा स्रोत है। प्रो. सुनील कुमार 2021, 2022 और 2024 की साइंटिस्ट सूची में भी नाम दर्ज करवा चुके हैं।
Advertisement
Advertisement
×