मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

उद्योगों में इंटर्नशिप और रोजगार प्राप्त करने में मदद करेगा आइफोम

ग्रेटर फरीदाबाद स्थित वर्ल्ड स्ट्रीट में आल इंडिया फोरम ऑफ एमएसएमई (आइफोम) के कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आइफोम और नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ डिज़ाइन के बीच समझौता हुआ है। आइफोम के अध्यक्ष श्याम सुंदर कपूर ने...
आइफोम और नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ डिजाइन के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करते अध्यक्ष श्याम सुंदर कपूर, निदेशक रमणीक कौर मजीठिया व इस अवसर पर मौजूद स्टाफ। -हप्र
Advertisement

ग्रेटर फरीदाबाद स्थित वर्ल्ड स्ट्रीट में आल इंडिया फोरम ऑफ एमएसएमई (आइफोम) के कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आइफोम और नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ डिज़ाइन के बीच समझौता हुआ है। आइफोम के अध्यक्ष श्याम सुंदर कपूर ने बताया कि इस करार के माध्यम से इंस्टीट्यूट के छात्रों को संबधित उद्योगों में इंटर्नशिप और रोजगार प्राप्त करने में मदद मिलेगी तथा उद्योगों को सक्षम विद्यार्थी मिल पाएंगे। करार के अंतर्गत आइफोम के सदस्य उद्यमी समय-समय पर संस्थान में जाकर छात्रों को उद्यमिता तथा अपनी उद्यमी के रूप में यात्रा के बारे में अवगत कराएंगे। साथ ही संस्थान की फैकल्टी को आधुनिक तकनीक के बारे में प्रशिक्षण देंगे। इस अवसर पर इंस्टीट्यूट की तरफ से निदेशक रमणीक कौर मजीठिया, रजिस्ट्रार संदीप भाटिया और प्रमुख फैकल्टी त्रिलोक चौहान ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि यह समझौता ज्ञापन दोनों संस्थानों के उज्ज्वल भविष्य तथा राष्ट्रीय निर्माण में एक मील का पत्थर साबित होगा। आइफोम के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि इस दिशा में विदेशों में अनेक वर्षों से कार्य होता रहा है। यह कदम राष्ट्र निर्माण में सहायक होगा तथा इससे न केवल शिक्षा की गुणवता सुधरेगी बल्कि बेरोजगारी पर भी नियंत्रण किया जा सकेगा। आइफोम की ओर से डीके मिश्रा, एके सेन, अशोक सागर भगत, नवीन बंसल, प्रभाकर शुक्ला, वीर भान शर्मा ने भी इसे सराहनीय कदम बताया। सूबे सिंह जाखड़, विवेक अग्रवाल, अंशुमान गुप्ता, प्रवीण ग्रोवर, रफी अहमद सैफी, संदीप नागर, संजीव पुरी, जगदीश चंदर, बिनोद कुमार उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Show comments