‘मार्केट में टिके रहना चाहते हैं तो एक साझा मंच बनाना होगा’
नॉर्थ इंडिया स्टील मिल्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एक बैठक की। बैठक में अखिल भारतीय लोहा व्यापार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हरियाणा लोहा व्यापार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित गुप्ता कासनिया ने कहा कि हम अपने व्यवसाय को हमेशा बेहतर बनाने की सोच के साथ काम करने के पक्षधर हैं। हमारा फोकस ग्राहक को गुणवत्ता का सामान देने के साथ-साथ अपने व्यवसाय की बिक्री पर ही होगा तो हम खुद को स्थापित कर लेंगे। उन्होंने कहा कि हम अपराधी नहीं हैं और हमें किसी भी आर्थिक अपराध के लिए जेल नहीं जाना चाहिए। आर्थिक अपराध का अपराधीकरण गलत है। अश्विन अग्रवाल ने कहा कि अगर हम मार्केट में टिके रहना चाहते हैं तो हमें एक साझा मंच बनाना चाहिए बैठक में सिद्धबाली/इम्पेरियम से निगम अग्रवाल, अनिल कंसल, कामधेनु से अभिषेक, सचिन अग्रवाल, अरफात राणा, कमल गोयल से प्राइम गोल्ड से प्रदीप, महाकाल से मुदित गोयल, सिन्सो पिज्जा से मोहित गोयल और एलडीएस सचिवालय, एलडीएस सचिवालय से महादेव गोयल, अम्बा शक्ति से पंकज गोयल, भारत/वासु रोलिंग से बांदी बाबू, वेणु, वासु, सेंचुरी से आकाश गर्ग, नवला से जैन, अपूर्व, शक्ति से गौरव, जतिन, परमार्थ कारखानों से कमल भागेल, स्वरूप से विकास, बीड़ीजी से बिट्टू गुप्ता मौजूद रहे।