कुलपति बर्खास्त नहीं हुये तो संसद से सड़क तक चलेगा आंदोलन : सुशील गुप्ता
हिसार, 21 जून (हप्र)
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने शनिवार को हकृवि छात्रों के धरने पर आकर पार्टी की तरफ से अपना समर्थन दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तुरंत प्रभाव से कुलपति को बर्खास्त नहीं किया गया तो उनकी पार्टी संसद से लेकर सड़क तक आंदोलन चलाएगी। उनके साथ पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रणबीर लोहान, जिलाध्यक्ष राजेंद्र सोरखी भी उपस्थित थे। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के विद्यार्थी यह शिक्षा ले रहे हैं कि कर्ज में डूबे किसान की खेती को कैसे उन्नत किया जाए। दाखिले के समय में वादा किया गया कि यह छात्रवृत्ति मिलेगी। उसमें कटौती की गई तो विद्यार्थियों ने कुलपति से मुलाकात की तो उन पर लाठियों से सिर पर हमले किए गए। इसके लिए कुलपति तुरंत प्रभाव से बर्खास्त होना चाहिए। जिन्होंने छात्रों के सिर पर लाठी मारी है, उस पर हत्या प्रयास का मुकदमा दर्ज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बारे में राज्यपाल को एक मेमोरेंडम भेजा है लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। इतने दिनों के बाद हरियाणा सरकार नींद से जगी और एक कमेटी बनाई। कमेटी के सदस्यों को आगाह करना चाहता हूं कि आज इन विद्यार्थियों की आवाज को सिर्फ हिसार व हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरा देश देख रहा है।