सीएम की चलती ही नहीं तो कुर्सी छोड़ देनी चाहिए : अभय चौटाला
बोले-मृतक एडीजीपी व एएसआई दोनों के परिवार को मिले न्याय
इनेलो सुप्रीमो अभय चौटाला ने कहा कि जब सीएम की चलती ही नहीं तो कुर्सी छोड़ देनी चाहिए। उन्होंने किसानों के विभिन्न मुद्दे भी उठाए। इनेलो सुप्रीमो अभय चौटाला आज भिवानी में पूर्व मंत्री वासुदेव शर्मा के निवास स्थान पर पहुंचे थे।
इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सुसाइड मामले व किसानों के मुद्दे पर हरियाणा सरकार व सीएम को खूब सुनाई और बिगड़े हालातों को लेकर सरकार को जिम्मेदार ठहराया। अभय चौटाला ने सबसे पहले आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार व एएसआई संदीप सुसाइड मामले के लिए सरकार को जिम्मेदार बताया।
उन्होंने कहा कि वाई. पूरन कुमार 10 साल से प्रताड़ना की शिकायत दे रहे थे। अगर सरकार समय रहते संज्ञान लेती तो ये नौबत न आती। यही हाल एएसआई संदीप का है। अभय चौटाला ने कहा कि दोनों मृतकों के परिवार को न्याय मिलना चाहिए। इसको लेकर सरकार लीपापोती न करे। सीबीआई से सिटिंग जज की निगरानी में जांच करवाए।
हरियाणा में नायब सरकार के एक साल पूरा होने पर अभय ने कहा की इस एक साल में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ी हैं और भ्रष्टाचार चरम पर है। हरियाणा के अनेक गांवों के हजारों एकड़ में आज भी जलभराव है। किसानों के बाजरे व धान में 500-600 रुपये प्रति एकड़ की लूट हो रही है। अभय चौटाला ने सीधा सीएम नायब सैनी पर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि मैंने काफी समय पहले कहा था कि सीएम सैनी डमी हैं। अब केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले ने पोल खोल दी है। अभय ने कहा कि हरियाणा सरकार आज भी मनोहर लाल खट्टर के निर्देश पर चलती है। सीएम नायब सैनी को केवल हैलीकाप्टर में घूम सकते हैं। काम तो मनोहर लाल के निर्देश पर ही होते हैं।