Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आयुष्मान कार्ड धारकों के इलाज में लापरवाही बरती तो होगी कार्रवाई

जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल में आयुष्मान कार्ड धारकों को 24 घंटे बेहतर सेवाएं मिलेंगी। ओपीडी की तरह आपातकालीन विभाग में भी उपचार सुनिश्चित किया गया है। ऐसे में यदि कोई भी चिकित्सक, नर्सिंग अधिकारी या कोई भी कर्मचारी लापरवाही...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल में आयुष्मान कार्ड धारकों को 24 घंटे बेहतर सेवाएं मिलेंगी। ओपीडी की तरह आपातकालीन विभाग में भी उपचार सुनिश्चित किया गया है। ऐसे में यदि कोई भी चिकित्सक, नर्सिंग अधिकारी या कोई भी कर्मचारी लापरवाही बरतता पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत आहूजा ने उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमपी सिंह, डॉ. राजेश श्योकंद, फार्मेसी अधिकारी वीरेंद्र सांगवान व सुनील बत्रा के साथ बारिश के बीच स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले आपातकालीन विभाग का निरीक्षण किया और सुधार के आदेश दिए। स्ट्रेचर पर गंदगी मिलने पर सीएमओ ने नाराजगी जताई।

इसके बाद स्ट्रेचर की सफाई कराई। अंदर पहुंचकर उन्होंने चिकित्सकों व नर्सिंग अधिकारियों से कार्य प्रणाली में सुधार लाने को कहा। निरीक्षण के बाद उन्होंने चिकित्सकों के साथ बैठक भी की। सीएमओ ने कहा कि ऐसी शिकायतें आ रही थीं कि आयुष्मान कार्ड धारकों को उचित उपचार नहीं मिल रहा है।

Advertisement

इस मामले में सुधार की जरूरत है। सीएमओ ने कहा कि 24 घंटे में यदि कुत्ते या सांप के काटने का कोई मामला आता है तो उपचार की पूरी व्यवस्था है। इस संबंध में सभी डॉक्टरों को भी आदेश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री नायब सिंह ने सभी जिला सिविल अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के आदेश दिए थे। साफ-सफाई पर ध्यान देने के साथ-साथ हर मरीज को संतोषजनक सेवाएं देने को कहा गया है। मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि आयुष्मान कार्ड धारकों को न केवल ओपीडी में, बल्कि आपातकालीन विभाग में भी इलाज मिले। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि आयुष्मान मित्र की जवाबदेही भी तय की जाएगी। अगर कोई आयुष्मान कार्ड धारक इलाज के अभाव में अस्पताल से निराश होकर लौटता है, तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
×