Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जरूरत पड़ने पर टैंकरों से पेयजल आपूर्ति करेगा नगर निगम

सोनीपत, 4 जून (हप्र)गर्मियों में बिजली के फॉल्ट या बूस्टिंग स्टेशनों पर मोटरों के फॉल्ट आने पर पेयजल की आपूर्ति निर्बाध गति से जारी रखने के लिए निगम टैंकरों के माध्यम से पेयजल की सप्लाई सुनिश्चित करेगा। पानी के टैंकरों...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
Oplus_131072
Advertisement
सोनीपत, 4 जून (हप्र)गर्मियों में बिजली के फॉल्ट या बूस्टिंग स्टेशनों पर मोटरों के फॉल्ट आने पर पेयजल की आपूर्ति निर्बाध गति से जारी रखने के लिए निगम टैंकरों के माध्यम से पेयजल की सप्लाई सुनिश्चित करेगा। पानी के टैंकरों को नगर निगम मेयर राजीव जैन व आयुक्त हर्षित कुमार ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

मेयर राजीव जैन ने बताया कि गर्मियों में अकसर पेयजल की आपूर्ति बाधित हो जाती है। इसलिए निगम ने टैंकर तीन माह के लिए किराये पर लिए हैं। टैंकर मंगाने के लिए नागरिक नगर निगम के 94160 47000, व 88148 70048 पर फोन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पानी के बूस्टिंग स्टेशनों में व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की गई है तथा रेनीवेल की संख्या बढ़ाने का भी प्रस्ताव तैयार किया गया है।

Advertisement

सड़क, धूल शमन वाहन शुरू

मेयर राजीव जैन व निगम आयुक्त हर्षित कुमार ने निगम एरिया में धूल भरे वातावरण एवं सड़कों पर मिट्टी को उड़ने से रोकने के लिए दो ट्रैक्टर वाहनों को भी झंडी दिखाई। आयुक्त हर्षित कुमार ने बताया कि सड़कों पर धूल को साफ करने के लिए रोड स्वीपिंग मशीन भी लगाई हुई है लेकिन कई बार सड़कों पर छिड़काव भी जरुरी हो जाता है। उन्होंने बताया कि एनसीआर में ग्रेप पाबंदी लागू होने पर पानी के छिड़काव की आवश्यकता पड़ती है।

इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता पदम भूषण, म्युनिसिपल इंजीनियर देवेंद्र खासा, अनिल ढुल, बिजेंद्र लाकड़ा सहित निगम स्टॉफ मौजूद रहा।

Advertisement
×