‘एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो जाएंगे कोर्ट’
शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में बास्केटबॉल पोल गिरने से 15 वर्षीय अमन की मौत के मामले पीडि़त परिजन बुधवार को एक बार फिर सिटी थाना पहुंचे। परिजनों ने मामले में लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग...
Advertisement
शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में बास्केटबॉल पोल गिरने से 15 वर्षीय अमन की मौत के मामले पीडि़त परिजन बुधवार को एक बार फिर सिटी थाना पहुंचे। परिजनों ने मामले में लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है, ताकि उनके लड़के को इंसाफ मिल सके। उधर अधिकारियों का कहना है कि मामले में जांच के बाद ही एफआईआर दर्ज की जाएगी। अमन के पिता सुरेश ने कहा कि उनका उद्देश्य राजनीति नहीं, बल्कि अपने बेटे को न्याय दिलाना है। हमें सरकार से मुआवजा नहीं, इंसाफ चाहिए। हमारी शिकायत पर एफआईआर दर्ज की जाए और दोषियों को सजा मिले। उन्होंने कहा कि अगर उनकी एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो वे कोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे।
Advertisement
Advertisement
×

