ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मांगें जल्द नहीं मानीं तो राष्ट्रव्यापी हड़ताल में दिखायेंगे ताकत : धर्मबीर

एआईयूटीयूसी ने केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा
केंद्र सरकार के नाम मांगपत्र सौंपते एआईयूटीयूसी का प्रतिनिधिमंडल। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 20 मई (हप्र)

सरकार की मजदूर-कर्मचारी नीतियों के कारण आज मजदूर व कर्मचारी दोनों ही वर्ग अपने हितों से वंचित है। कई बार अधिकारियों के माध्यम से सरकार तक मांग पहुंचाने के बावजूद भी उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा, जिसके चलते मजदूर-कर्मचारी वर्ग में काफी रोष है।

Advertisement

इस कड़ी में मजदूर-कर्मचारी से संबंधित विभिन्न मांगों को पूरा किए जाने की मांग को लेकर ऑल इंडिया यूनाईटेड ट्रेड यूनियन सेंटर (एआईयूटीयूसी) के जिला प्रधान धर्मबीर सिंह व जिला सचिव कामरेड राजकुमार बासिया के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने भिवानी के नगराधीश अनिल कुमार के माध्यम से केंद्र सरकार के नाम मांगपत्र सौंपा तथा जल्द सभी मांगें पूरी किए जाने की गुहार लगाई।

एआईयूटीयूसी के जिला प्रधान धर्मबीर सिंह व जिला सचिव कामरेड राजकुमार बासिया ने कहा कि देश के श्रमिकों, श्रमिक संघों के विरोध के बावजूद भी सरकार अड़ियल रवैया अपनाए हुए है तथा मजदूर-कर्मचारियों की मांगों के साथ विश्वासघात कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि उपरोक्त मांगें जल्द पूरी नहीं की गयीं तो देश की 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर 9 जुलाई को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में एआईयूटीयूसी से संबंधित सभी यूनियनें बढ़-चढक़र हिस्सा लेंगी।

इस अवसर पर सुनील पालवास, मणिराम, दलिप रंगा, सुशील सिवाना, राजा दिनोद, सत्यवान, रानिला, ममता सुई, उर्मिला भिवानी भी मौजूद रहे।

Advertisement