मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गिरदावरी में गड़बड़ी मिली तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ होगी कार्रवाई

उपायुक्त का किसानों को आश्वासन
भिवानी में बुधवार को किसानों से बातचीत करते उपायुक्त साहिल गुप्ता। -हप्र
Advertisement

उपायुक्त साहिल गुप्ता ने बुधवार को जिले के गांव लोहानी, लेघा हेतवान, कैरू, सुंगरपुर, तोशाम, बलियाली व कस्बा बवानीखेड़ा क्षेत्र में खेतों में जाकर खरीफ फसलों में हुई खराबे की गिरदावरी की पड़ताल की।

उन्होंने खेतों में खड़ी फसल का राजस्व विभाग के सजरा के साथ मिलान किया। गिरदावरी पड़ताल के दौरान मौजूद किसानों ने डीसी को फसल में हुए नुकसान की विस्तार से जानकारी दी और उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की। वहीं डीसी ने किसानों को सही गिरदावरी किए जाने के प्रति आश्वस्त किया। डीसी ने यह भी कहा कि गिरदावरी में गड़बड़ी मिली तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे गिरदावरी में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतें।

Advertisement

इस दौरान किसानों ने डीसी गुप्ता को बताया कि फसलों में नुकसान का सर्वे करने वाली कंपनी सही ढ़ंग से नुकसान का आकलन नहीं दिखा रही है। इससे किसानों को भारी नुकसान होगा। किसानों ने डीसी से मांग करते हुए कहा कि सर्वे कंपनी द्वारा की गई क्रॉप कटिंग की जांच करवाई जाए और फसलों में हुए नुकसान को सही दर्ज करवाया जाए ताकि किसानों को किसी प्रकार का आर्थिक नुकसान ना हो। किसानों ने प्रशासन के माध्यम से ही नुकसान का आंकलन करवाने की मांग की।

डीसी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समय पर और सही गिरदावरी किसानों को राहत पहुंचाने में अहम भूमिका निभाती है।

Advertisement
Show comments