मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा समारोह आज से
महेन्द्रगढ़, 10 अप्रैल (हप्र) क्षेत्र की प्रसिद्ध धार्मिक संस्था बालाजी जनसेवक मंडल के सौजन्य से बालाजी जन्मोत्सव पर 11 और 12 अप्रैल को गोपाल गौशाला, बुचियावाली धाम, डुलाना रोड, महेन्द्रगढ़ में नवनिर्मित सालासर बालाजी मंदिर की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की...
Advertisement
महेन्द्रगढ़, 10 अप्रैल (हप्र)
क्षेत्र की प्रसिद्ध धार्मिक संस्था बालाजी जनसेवक मंडल के सौजन्य से बालाजी जन्मोत्सव पर 11 और 12 अप्रैल को गोपाल गौशाला, बुचियावाली धाम, डुलाना रोड, महेन्द्रगढ़ में नवनिर्मित सालासर बालाजी मंदिर की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। संस्था के प्रधान प्रवीण दीवान ने बताया कि इस अवसर पर 11 अप्रैल को एक भव्य जागरण आयोजित होगा जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक प्रेम तंवर जयपुर, विकास जांगिड़ नारनौल ओर दिलीप गोस्वामी बाबा की स्तुति के भजन गाकर समां बांधेंगे। 12 अप्रैल को सुबह 8 बजे कलश यात्रा व बाबा की मूर्ति की नगर परिक्रमा की जाएगी। नगर परिक्रमा में ढोल-नगाड़े, घोड़ी बग्गी और सुंदर झांकियां निकाली जाएंगी। नगर परिक्रमा के दौरान दूर-दूर से आए कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
Advertisement
Advertisement