Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आईएएस सुधीर कुमार व एचसीएस श्वेता सुहाग बंधे परिणय सूत्र में

बहादुरगढ़,1 जून (निस)सेक्टर-6 बहादुरगढ़ निवासी वर्ष 2018 बैच के आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार व वर्ष 2016 बैच की टॉपर रही एचसीएस अधिकारी श्वेता सुहाग परिणय सूत्र में बंध गए हैं। आईएएस सुधीर कुमार फिलहाल उत्तरप्रदेश के कानपुर में नगर आयुक्त...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
बहादुरगढ़,1 जून (निस)सेक्टर-6 बहादुरगढ़ निवासी वर्ष 2018 बैच के आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार व वर्ष 2016 बैच की टॉपर रही एचसीएस अधिकारी श्वेता सुहाग परिणय सूत्र में बंध गए हैं। आईएएस सुधीर कुमार फिलहाल उत्तरप्रदेश के कानपुर में नगर आयुक्त के पद पर आसीन हैं। एचसीएस श्वेता सुहाग अतीत में खरखौदा और बहादुरगढ़ की एसडीएम, रोहतक तथा बहादुरगढ़ में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की एस्टेट ऑफिसर रह चुकी हैं। श्वेता के पास फिलहाल कॉपरेटिव शुगर मिल रोहतक की मैनेजिंग डायरेक्टर के पद का दायित्व है।

शनिवार को दोनों का विवाहोत्सव संपन्न हुआ। इसके उपलक्ष्य में शनिवार देर शाम को उन्होंने कानपुर के इंटरनिटी बाय रॉयल क्लीफ में एक संक्षिप्त रिसेप्शन और प्रीतिभोज कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें प्रदेश के बड़े राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी, नगर के गणमान्य जनप्रतिनिधि, पार्षद, पत्रकार एवं आसपास के राज्यों के प्रशासनिक अधिकारी वर और वधू को आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित रहे।

Advertisement

सुधीर के पारिवारिक सदस्य सतीश तहलान ने बताया कि दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत जसमेर गहलोत के बेटे सुधीर गहलोत मूलत: सोनीपत के गांव रीढ़ाऊ के रहने वाले हैं। सुधीर 2018 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने 24 जुलाई 2024 को कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला था।

Advertisement
×