Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

वार्ड की समस्याओं के प्राथमिकता के आधार पर करूंगा दूर: मुकेश अग्रवाल

सेक्टर-10 डीएलएफ वासियों ने किया नवनिर्वाचित पार्षद का स्वागत
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
फरीदाबाद, 24 मार्च (हप्र)सेक्टर-10 डीएलएफ सी ब्लॉक में वार्ड नम्बर-37 के नवनियुक्त पार्षद मुकेश अग्रवाल का आज सेक्टर के मौजिज लोगों व वेलफेयर एसोसिएशन ने स्वागत किया। अग्रवाल आज अपने वायदे के अनुसार जीतने के बाद लोगों की समस्याएं सुनने व उनका समाधान करने के लिए आए थे।

इस मौके पर लोगों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और अपनी समस्याओं से उनको अवगत कराया। पार्षद मुकेश अग्रवाल ने कहा कि अब पूरा सेक्टर मेरा परिवार है और परिवार का ध्यान रखना मेरा कर्तव्य है। जहां तक सफाई, पानी, सीवर की समस्या है उसको तो तुरंत हल करवाया जाएगा। वहीं पानी निकासी की समस्या को भी हल करवाया जाएगा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि इसके अलावा आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, बुजुर्गों की पेंशन फैमिली आईडी, नगर निगम से संबंधित कोई भी काम अगर किसी को पड़ता है, तो वह उसके लिए हर समय हाजिर है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की यह जीत आपकी जीत है और अब भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार मिलकर काम करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक विपुल गोयल की एक कड़ी के रूप में काम करेंगे और अपने क्षेत्र का विकास कराएंगे। पूरे वार्ड को कचरा मुक्त बनाया जाएगा, पार्कों में सुंदर-सुंदर झूले और जिम और लाइट लगवाई जाएंगे।

वहीं सड़कों पर जो लाइट स्ट्रीट लाइट खराब पड़े उनका ठीक करवाया जाएगा। सीवर जो ब्लॉक पड़े हैं उनको खुलवाया जाएगा और इस वार्ड को नंबर वन वार्ड बनाया जाएगा। इस मौके पर आनंद स्वरूप, आर.के. तनेजा, सुरेश कंबोज, हरबंस लाल बांगडी, डॉ. किशोरी लाल, झा जी, परम जीत अटारी, वीके जैन, कृष्ण लाल गंभीर, रघुबीर शर्मा, डुडेजा, अरोड़ा, सत्यवीर चौधरी, सेवक राम, राज रानी राठी,  वर्मा, पुरषोत्तम दास कुमारिया, श्रीमती सुमन, श्रीमती शशि, श्रीमती डुडेजा सहित अन्य क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Advertisement
×