मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मुझे दिए वोट पर गौरवान्वित महसूस कराऊंगा : नवीन गोयल

गुरुग्राम, 4 अक्तूबर (हप्र) गुड़गांव से प्रत्याशी नवीन गोयल ने कहा कि आपको वोट डालते समय यह ध्यान रहे कि गुरुग्राम की बेहतरी, गुरुग्राम का विकास, गुरुग्राम की समस्याओं का समाधान, गुरुग्राम की जनता का सम्मान किन हाथों में सुरक्षित...
गुड़गांव से निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल शुक्रवार को डोर-टू-डोर प्रचार करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 4 अक्तूबर (हप्र)

गुड़गांव से प्रत्याशी नवीन गोयल ने कहा कि आपको वोट डालते समय यह ध्यान रहे कि गुरुग्राम की बेहतरी, गुरुग्राम का विकास, गुरुग्राम की समस्याओं का समाधान, गुरुग्राम की जनता का सम्मान किन हाथों में सुरक्षित है। मैं गुरुग्राम की जनता से यह वादा करता हूं कि आपके द्वारा कांच के गिलास पर दिए गए वोट को शर्मिंदा नहीं होने दूंगा। सदा गौरवान्वित महसूस कराऊंगा। वह शुक्रवार को यहां डोर-टू-डोर प्रचार कर रहे थे।

Advertisement

नवीन गोयल ने गुरुग्राम की जनता से आग्रह किया है कि बिना किसी सरकारी तंत्र, बिना किसी सरकारी पद और बिना किसी लोभ-लालच के मैनें पिछले 6 साल से आपकी सेवा की है। माता-पिता ने यही सिखाया कि हमारे हाथ से अगर किसी के लिए कुछ हो तो वह अच्छा ही हो। हमने अपने हर काम को यही सोचकर किया कि हमारे काम से समाज के अंतिम व्यक्ति की भी भलाई जुड़ी हो।

नवीन गोयल ने कहा कि हकीकत तो यही है कि इस चुनाव में वे एक चेहरा जरूर हो सकते हैं, मगर चुनाव पूरे गुरुग्राम की जनता ही लड़ रही है। उन्होंने देखा है कि माताओं, बहनों, बुजुर्गों, साथियों ने सच्चे साथी बनकर खुद आगे आकर प्रचार की कमान भी संभाली है। चुनाव प्रचार बंद होने के दिन जो पद यात्रा निकाली गई, उसे ऐतिहासिक बना दिया गया। गुरुग्राम के हजारों लोगों का इस यात्रा में प्यार तो मिला ही, साथ में पूरे सदर बाजार का जो प्यार, समर्थन मिला, वह मेरे लिए शब्दों में बयां

करना मुश्किल है। यहीं से चुनाव जीत की नींव रखी जा चुकी है। आपकी जीत अब आपसे कुछ कदम दूरी पर है।

Advertisement

Related News

Show comments