‘जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाऊंगा’
कांग्रेस हाईकमान ने पिछले 11 साल से भंग पड़ी जिला कांग्रेस कमेटी फरीदाबाद के अध्यक्ष पद पर जमीन से जुड़े कार्यकर्ता बलजीत कौशिक को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। श्री कौशिक पूर्व विधायक आनंद कौशिक के अनुज है और पिछले कई दशकों से अपने बड़े भाई के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी को मजबूत करने में अग्रणी रहे है। बलजीत कौशिक के जिलाध्यक्ष बनने की सूचना जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिली, उनके सेक्टर-9 स्थित कार्यालय पर कार्यकर्ताओं का तांता लग गया। कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों की थाप और फूल मालाओं के द्वारा बलजीत कौशिक का स्वागत किया और कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के इस निर्णय की सराहना की और कौशिक को उनकी नियुक्ति पर बधाई दी। अपनी नियुक्ति पर बलजीत कौशिक ने कांग्रेस हाईकमान सहित कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सांसद व राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा, हरियाणा प्रभारी बीके हरिप्रसाद, सह प्रभारी जितेंद्र बघेल व ऑर्ब्जवर माणिकचंद टैगोर का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी हमें सौंपीं है, उस वह पूरी निष्ठा से निभाएंगे और सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर फरीदाबाद में कांग्रेस पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का काम करेंगे। इसके उपरांत उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू की ओल्ड फरीदाबाद स्थित प्रतिमा पर जाकर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया। उल्लेखनीय है कि बलजीत कौशिक की नियुक्ति में गांधी परिवार से उनके परिवार की नजदीकी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्हें कई बार अपने भाई आनंद कौशिक के साथ सोनिया गांधी से मुलाकात करते देखा गया है। वे प्रदेश कांग्रेस में महासचिव के पद पर रह चुके हैं और रोहतक के आब्जर्वर भी रहे हैं। नगर निगम चुनावों में भी उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई थीं।
गौरतलब है कि वर्ष 1987 में कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष से कांग्रेस पार्टी में अपनी राजनैतिक पारी की शुरुआत करने वाले बलजीत कौशिक वर्ष 1990 से 1993 तक जिला युवा कांग्रेस में रहे।