अटेली ही नहीं, पूरे दक्षिण हरियाणा की आवाज बनूंगी : आरती राव
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव बुधवार को बावल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के जनसंपर्क दौरे पर पहुंचीं। गांव शाहपुर में उनका फूल मालाओं, ढोल-नगाड़ों और नारों के साथ ग्रामीणों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका पारंपरिक अभिनंदन किया।आरती सिंह राव ने कहा कि गत विधानसभा चुनाव में दक्षिण हरियाणा से जो भाजपा की लहर चली, वह सोहना से शुरू होकर महेन्द्रगढ़ तक पहुंची और उसी लहर ने प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनवाई। इसी विश्वास ने हमारी झोली भर दी। भाजपा ने तीसरी बार सरकार बनाई और दूसरी बार नायब सैनी को मुख्यमंत्री बनाया।
उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा ने हमेशा नेतृत्व को दिशा दी है और यह सब राव इंद्रजीत सिंह जैसे वरिष्ठ नेताओं के कारण संभव हो पाया है। आरती राव ने कहा कि भले ही वे अटेली से विधायक चुनी गई हैं, लेकिन बावल विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने भी उनके साथ भावनात्मक रिश्ता बनाया है। मैं पूरे दक्षिण हरियाणा की आवाज बनकर जनता के हक की लड़ाई लड़ूंगी। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को आश्वस्त किया कि आपकी समस्याओं के समाधान के लिए तीन दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे, राव इंद्रजीत सिंह, विधायक डॉ. कृष्ण कुमार और आरती सिंह राव। इनमें से आप किसी भी दरवाजे को खटखटाइए, आपकी आवाज हम तीनों तक जरूर पहुंचेगी और समाधान भी होगा।
गांव शाहपुर में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं, सड़क निर्माण और युवाओं के लिए अवसरों जैसे मुद्दों को मंत्री के समक्ष रखा। आरती सिंह राव ने सभी विषयों को गंभीरता से सुनते हुए प्राथमिकता के आधार पर समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उनके साथ बावल विधायक डॉ. कृष्ण कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. वंदना पोपली, पूर्व ब्लॉक समिति अध्यक्ष वीरेंद्र छिल्लर, घनश्याम बागड़ी,अनिल रायपुर आदि उपस्थित रहे।