लोटे में नमक डालकर नशे से दूर रहने का लिया संकल्प
फरीदाबाद, 10 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा को ड्रग फ्री बनाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के संदेश के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों को कवर करते हुए साइक्लोथॉन बृहस्पतिवार को जिले की सीमा के गांव सीकरी से प्रवेश कर गई। लोगों साइक्लोथॉन का फूल वर्षा व मलाओं से भव्य स्वागत किया। जिला फरीदाबाद की सीमा में प्रवेश करने पर साइकिल यात्रा का जिला के प्रबुद्धजनों, जिलावासियों व जिला प्रशासन की ओर से गरिमामयी ढंग से भव्य स्वागत किया गया। साइक्लोथॉन आगमन पर जिलावासी जोश, उत्साह व उमंग से लबरेज नजर आए।
गांव सीकरी से जिले में प्रवेश करते समय एडीसी साहिल गुप्ता, डीसीपी ट्रैफिक जसलीन कौर, भाजपा जिला अध्यक्ष सोहन पाल छोकर, जिला परीक्षा चेयरमैन विजय लोहिया ने साइक्लोथॉन का स्वागत किया। साथ ही, लोटे में नमक डालकर नशे से दूर रहने की शपथ ली। इस मौके पर जिला के अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और युवाओं ने साइकिलिस्टों का फूलों से स्वागत करते हुए गर्मजोशी से अभिनंदन किया और हरियाणा को नशामुक्त बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया। साइक्लोथॉन को लेकर जिला के नागरिकों में अपार उत्साह और जोश देखा गया। उन्होंने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाकर साइकिलिस्टों में नई ऊर्जा का संचार किया। इस अवसर पर जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने आम जनता को ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश दिया और उन्हें जागरूक किया। जिला के विभिन्न गांवों और शहरी क्षेत्रों में प्रवेश करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों ने साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का जोरदार अभिनंदन किया और हरियाणा सरकार की इस नायब सामाजिक पहल को समाज के उत्थान और कल्याण के साथ.साथ सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण बताया। गांव सीकरी में स्वागत के बाद साइक्लोथॉन जिला के अन्य स्थानों के लिए रवाना हुई।
साइक्लोथॉन यात्रा के गांव तिगांव में प्रवेश करने पर आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री राजेश नागर ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा 5 अप्रैल को हिसार से शुरू की गई साइक्लोथॉन नशा मुक्त हरियाणा के सामाजिक संदेश के साथ पूरे प्रदेश को कवर करेगी।
होडल में विधायक हरेंद्र सिंह ने दिखायी झंडी
होडल (निस) :
विधायक हरेंद्र सिंह और एसडीएम बलिना ने बृहस्पतिवार को साइक्लोथोन-2.0 को हरी झंड़ी दिखाकर पलवल के लिए रवाना किया। इस अवसर पर विधायक, डीसी डॉ़ हरीश कुमार वशिष्ठ ने साइकिल चलाई और प्रत्येक नागरिक को नशा मुक्त हरियाणा बनाने का संदेश दिया। होडल के राजकीय महाविद्यालय से साइकिल यात्रा आरंभ हुई। जो जीटी रोड, चरण सिंह चौक, जगजीवन राम चौक, राजीव गांधी चौक,डबचिक रोड होते हुए पलवल के लिए रवाना हो गई। इस साइकिल यात्रा का नागरिकों ने पुष्प वर्षा करके व माला पहना करके भव्य स्वागत किया।