लौटे में नमक डालकर ली नशा न करने की शपथ
रविवार को ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक गजेंद्र कुमार के आदेश से रेवाड़ी में नशे के विरुद्ध विशेष अभियान आयोजित किया गया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी व उप निरीक्षक डा. अशोक कुमार वर्मा साइकिल चलाकर रेवाड़ी पहुंचे। उन्होंने...
Advertisement
रविवार को ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक गजेंद्र कुमार के आदेश से रेवाड़ी में नशे के विरुद्ध विशेष अभियान आयोजित किया गया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी व उप निरीक्षक डा. अशोक कुमार वर्मा साइकिल चलाकर रेवाड़ी पहुंचे। उन्होंने गुरुग्राम से 59 किलोमीटर साइकिल चलाकर नशे के विरुद्ध संदेश दिया। उन्होंने लोगों से लौटे में नमक डालकर नशा न करने का वचन लिया। उन्होंने बताया कि ब्यूरो द्वारा वर्ष 2023 में 3823 अभियोग अंकित कर 5930 अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है जबकि वर्ष 2024 में 3330 अभियोगों में 5328 नशा तस्करों को सलाखों का मार्ग दिखाया गया है। इस वर्ष जनवरी से जून तक 1858 अभियोग अंकित करके 3051 अपराधियों को कारागार तक पहुंचाया गया है। इतना ही नहीं इस वर्ष नशा तस्करी में संलिप्त 87 लाख की संपत्ति जब्त की गयी है।
Advertisement
Advertisement