मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चौटाला गैंग तो सुना नहीं, लेकिन हरियाणा में गुलाबी गैंग के होते थे खूब चर्चे

इनेलो को भाजपा की गैंग का सदस्य बताने पर अभय का दीपेन्द्र पर हमला   दीपेन्द्र हुड्डा द्वारा इनेलो को भाजपा की गैंग का सदस्य बताए जाने पर अभय चौटाला ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि इनेलो गैंग...
झज्जर में शनिवार को इनेलो नेता अभय चौटाला का स्वागत करते समर्थक। -हप्र
Advertisement

इनेलो को भाजपा की गैंग का सदस्य बताने पर अभय का दीपेन्द्र पर हमला

 

दीपेन्द्र हुड्डा द्वारा इनेलो को भाजपा की गैंग का सदस्य बताए जाने पर अभय चौटाला ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि इनेलो गैंग तो पता नहीं लेकिन हरियाणा में गुलाबी गैंग के खूब चर्चें रहे हैं। अभय चौटाला झज्जर में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। दुष्यन्त चौटाला के एक सवाल का जवाब देने की बजाय अभय चौटाला बिफर गए और उन्होंने कहा कि उनके सामने किसी अच्छे आदमी का नाम लिया करो।

Advertisement

हरियाणा के एक आईपीएस वाई पूरन कुमार द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में एक वायरल वीडियो को लेकर अभय चौटाला ने इसे कांग्रेस की साजिश बताया और कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है, जबकि वह तो यह कह रहे थे कि जब तक उनके पास पूरी सच्चाई सामने नहीं आ जाती है तब तक वह क्या कहें। लेकिन जैसे ही वाई पूरन कुमार का सुसाइड नोट सामने आया तो उसके बाद उन्होंने वाई पूरन कुमार के परिजनों से बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता तब तक इनेलो पार्टी पूरी तरह उनके साथ खड़ी है।

अभय चौटाला ने मुख्यमंत्री को सुझाव दिया कि आरोपियों के पद पर रहते हुए निष्पक्ष जांच संभव नहीं है। डीजीपी को अवकाश पर भेजा जाना चाहिए ताकि जांच में कोई हस्तक्षेप न हो। अभय चौटाला ने आगे दावा किया कि वर्ष 2029 में हरियाणा में इनेलो की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी। इस मौके पर उनके साथ इनेलो के जिलाध्यक्ष सतपाल पहलवान भी मौजूद थे।

Advertisement
Show comments