नीट में कम अंक आने से आहत छात्रा ने किया सुसाइड
नीट में कम अंक आने से आहत एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया। वह राजस्थान के बहरोड़ के पास एक कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष में पढ़ती थी। अटेली थाना के गांव कुंजपुरा निवासी अंशु ने बीती शाम जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत अंशु को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे नारनौल के सरकारी अस्पताल रेफर किया गया। गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने उसे बचाने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन उपचार के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि अंशु ने हाल ही में नीट का पेपर दिया था, जिसमें उसके कम नंबर आए थे। रिजल्ट के बाद से ही वह डिप्रेशन में थी। अब कहीं उसका अच्छे मेडिकल कॉलेज में दाखिला नहीं हो रहा था तो उसने मानिसक तनाव में आकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।