ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बीपीएमएस के मेगा शिविर में सैकड़ों मरीजों को मिला इलाज

भिवानी, 19 मार्च (हप्र) : श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर में भिवानी परिवार मैत्री संघ के नि:शुल्क नेत्र व मेडिकल कैंप में 220 ओपीडी जांच की गई, 80 नेत्र रोगियों का नि:शुल्क कैटरैक्ट सर्जरी के लिए चयन किया गया, 84 मरीजों को...
नि:शुल्क नेत्र व मेडिकल कैंप में मरीजों की जांच करते चिकित्सक।-हप्र
Advertisement

भिवानी, 19 मार्च (हप्र) : श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर में भिवानी परिवार मैत्री संघ के नि:शुल्क नेत्र व मेडिकल कैंप में 220 ओपीडी जांच की गई, 80 नेत्र रोगियों का नि:शुल्क कैटरैक्ट सर्जरी के लिए चयन किया गया, 84 मरीजों को दवा वितरण, आठ लोगों के कैंसर जांच सैंपल लिए गए।

पुष्पा जैन की पुण्य स्मृति व मनोज जैन के सान्निध्य में आयोजित शिविर कई मायनों में खास रहा। आज शिविर का शुभारंभ प्रमुख समाज सेविका चमेली देवी, मनोज जैन व बीपीएमएस के वरिष्ठ पदाधिकारी संजय गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। गौरतलब है कि बीपीएमएस प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को यह शिविर लगाता है।

Advertisement

भिवानी परिवार मैत्री संघ के अध्यक्ष व अंतराष्ट्रीय कवि राजेश चेतन ने कहा कि आंखों की जांच व सर्जरी के लिए इंदिरा गांधी आई हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, गुरुग्राम के चिकित्सकों की टीम व कैंसर स्क्रीनिंग के लिए राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर, दिल्ली की टीम नि:शुल्क सेवाएं हर माह बीपीएमएस कैम्प में देती हैं। कैम्प में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर कूपन वितरित किए जाते हैं।

Advertisement