Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गांव मोर खेड़ी में माइनर टूटने से गेहूं की सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न

रोहतक, 7 जनवरी (हप्र) : जिले के गांव मोर खेड़ी में माइनर टूटने से गेहूं की सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई। किसानों का आरोप है कि सोमवार देर शाम माइनर टूटने की खबर देने के बावजूद विभाग की ओर से...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रोहतक जिले के गांव मोर खेड़ी में टूटी हुई जसराना माइनर से निकलता पानी। चित्र -हप्र
Advertisement

रोहतक, 7 जनवरी (हप्र) : जिले के गांव मोर खेड़ी में माइनर टूटने से गेहूं की सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई। किसानों का आरोप है कि सोमवार देर शाम माइनर टूटने की खबर देने के बावजूद विभाग की ओर से मंगलवार दोपहर तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। गांव मोर खेड़ी निवासी किसानों कन्नू, सुनील, आशीष, प्रदीप, सचिन, नान्हा बागला आदि ने बताया कि सोमवार देर शाम खेतों में गए कुछ ग्रामीणों ने गांव से गुजरने वाली जसराना माइनर टूटी देखकर इसकी खबर विभाग के कर्मचारियों को दी। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर पर भी नहर को बंद करने का प्रयास किया लेकिन बहाव तेज होने के कारण नहर ठीक नहीं हो पाई। इससे सुबह तक सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल डूब गई। ग्रामीण विभाग के कर्मियों से बार-बार गुहार लगाते रहे लेकिन मंगलवार दोपहर तक नहर ठीक नहीं हो पाई।

ग्रामीणों ने बताया कि कुछ समय पहले ही गेहूं की बिजाई की गई थी। पानी भरने से सारी फसल तबाह हो गई। किसानों ने कहा कि गेहूं की फसल छोटी है और पानी भरने के कारण पूरी तरह से खराब हो गई है जिस कारण किसानों पर आर्थिक बोझ भी पड़ेगा। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस नुकसान की भरपाई के लिए सरकार उचित मुआवजा दे ताकि किसानों को कुछ राहत मिल सके। साथ ही पानी निकासी का भी प्रबंध किया जाए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×