मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

फेसबुक पर खुद को सेना अधिकारी बताकर सौ लोगों को ठगा, गिरफ्तार

गुरुग्राम, 21 मई (हप्र) फेसबुक व इंस्टाग्राम पर खुद को सेना का अधिकारी बताकर और पुरानी बाइक, गाड़ियों को बेचने का प्रलोभन देकर 100 से अधिक लोगों से ठगी करने का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। प्रबंधक थाना साइबर...
Advertisement

गुरुग्राम, 21 मई (हप्र)

फेसबुक व इंस्टाग्राम पर खुद को सेना का अधिकारी बताकर और पुरानी बाइक, गाड़ियों को बेचने का प्रलोभन देकर 100 से अधिक लोगों से ठगी करने का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। प्रबंधक थाना साइबर अपराध निरीक्षक अमित कुमार ने बुधवार को बताया कि आरोपी द्वारा ठगी की वारदातों को अंजाम देने में प्रयोग किए जा रहे दो मोबाइल फोन भी आरोपी से बरामद किए गए हैं। आरोपी की पहचान मुबाहिद उर्फ वाहिद निवासी बड़ी मस्जिद वाली गली गंव लखनाका-262 थाना हथीन, जिला पलवल वर्तमान निवासी किरायेदार राजीव नगर सेक्टर-13 गुरुग्राम के रूप में हुई।युवक से पुलिस पूछताछ में पता चला है कि वह इंस्टाग्राम पर अलग-अलग नाम से आईडी बनाकर विज्ञापन डालता है। कोई भी व्यक्ति यूट्यूब व इंस्टाग्राम पर अपनी मोटरसाईकिल बेचने की ऐड, पोस्ट डालता, तो यह कमेंट के माध्यम से उन्हें अपना नम्बर दे देता है। या फिर उनसे उनका मोबाईल नम्बर प्राप्त कर लेता है। फिर यह उन लोगों से संपर्क करके उन्हें डाली गई ऐडपोस्ट के स्क्रीन शॉट लेकर उन्हें भेज देता। खुद को मोटरसाईकिल का मालिक बताकर, कभी आर्मी का कर्मचारी बताते हुए कहता कि मेरी पोस्टिंग दूसरी जगह हो गई है और मुझे मेरी बाईक अर्जेंट में सेल करनी है। इसके द्वारा दिये गए प्रलोभन में लोग फंस जाते और ये उन्हें अपने झांसे में लेकर उन्हें बाइक डिलीवरी कराने की बात करता और रुपए ट्रांसफर कराकर उनके साथ ठगी कर लेता। आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा इस प्रकार की धोखाधड़ी की 100 वारदात को अंजाम दिया गया है। युवक ने इस तरह से ठगी करने की तीन वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना साइबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में केस दर्ज किया है।

Advertisement

Advertisement
Show comments